News : बट्टल सेक्टर में आतंकी घुसपैठ नाकाम, एक जवान शहीद | Nation One
Updated: 24 July 2024Author: Nation One NewsViews: 43
News : जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के बट्टल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम करने के दौरान सेना की जवाबी कार्रवाई में मंगलवार को एक जवान शहीद हो गया। व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर पोस्ट किया, “व्हाइट नाइट कोर के सभी रैंक बहादुर लांस नायक सुभाष चंद्र के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं, जिन्होंने कर्तव्य निभाते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी। व्हाइट नाइट कोर इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है।”
News : आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम
व्हाइट नाइट कोर ने कहा कि इससे पहले तड़के 03.00 बजे सतर्क सैनिकों ने बट्टल सेक्टर में आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। राजौरी जिले के बुधल के गुंडाह इलाके में आतंकवादियों ने सेना की चौकी और वीडीजी सदस्य के घर पर हमला किया। सेना की ओर से हमले को विफल करने के दौरान एक जवान और वीडीजी सदस्य का एक रिश्तेदार घायल हो गया था।
Also Read : Jammu के डोडा में आतंकी हमला, सेना के एक अधिकारी समेत 4 जवान शहीद | Nation One