News : क्रिकेटर ऋषभ पंत सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल, कांच तोड़कर बचाई जान | Nation One

News : भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत का आज उत्तराखंड में एक्सीडेंट हो गया है। रुड़की के नारसन बॉर्डर पर सड़क हादसा हुआ है, जिसमें ऋषभ पंत बुरी तरह से घायल हो गए हैं। उनके सिर और पीठ पर गंभीर चोट आयी हैं।

जानकारी के मुताबिक हम्मदपुर झाल के पास उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गई। जिससे ऋषभ पंत को सिर पर गंभीर चोट आयी है। वहीं सड़क हादसे के दौरान कार में आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से पंत की पीठ बुरी तरह से झुलस गई है।

News : इलाज के लिए दिल्ली लाया जाएगा

कार में आग इतनी भयानक तरीके से लगी की पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई है। पुलिस के मुताबिक हम्मदपुर झाल के पास जहां हादसा हुआ, वह सड़क काफी चौड़ी है, हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि गाड़ी किस वजह से अनियंत्रित हुई ।

सूत्रों के मुताबिक ऋषभ पंत को इलाज के लिए दिल्ली लाया जाएगा। जहां पर उनकी प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी। डॉक्टरों का कहना है कि ऋषभ पंत के सिर और पीठ के अलावा पैरों में भी गंभीर चोट आयी है।

Also Read : Rishabh-Urvashi Controversy : उर्वशी रौतेला के ‘छोटू भैया’ कहने पर ऋषभ पंत ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा | Nation One