NEWS : एल्विश यादव के खिलाफ दर्ज हुई नई FIR, सिंगर फाजिलपुरिया भी लपेटे में | Nation One
NEWS : बिग बॉस ओटीटी 2 विनर और पॉपुलर यूट्यूबर एल्विश यादव एक के बाद एक कानूनी पचड़े में फसंते ही जा रहे हैं. बीते दिनों सांप के जहर की तस्करी और यूट्यूबर सागर ठाकुर से मारपीट में जमानत पर रिहा एल्विश यादव के खिलाफ अब गुरूग्राम पुलिस ने नई एफआईआर दर्ज की है.
मिली जानकारी के मुताबिक एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया के गाने 32 बोर की शूटिंग के दौरान अवैध रूप से सांपों का इस्तेमाल करने और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में एल्विश यादव और सिंगर राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया के खिलाफ शनिवार, 30 मार्च को मामला दर्ज किया गया है. गुरूग्राम पुलिस ने आईपीसी की धारा 294 के तहत गुरूग्राम स्थित बादशाहपुर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया है.
मामले से संबंधित बादशाहपुर पुलिस स्टेशन के SHO सतीश देशवाल का कहना है, ‘हमें कोर्ट से आदेश मिला है कि एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया के खिलाफ आईपीसी की धारा 156(3) (पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम) के तहत एफआईआर दर्ज की जाए.
हम रिकॉर्ड का सत्यापन करेंगे और आगे की जांच के बाद उन्हें (एलविश यादव और फाजिलपुरिया) नोटिस भेजा जाएगा. शिकायतकर्ता ने (वीडियो का) एक लिंक शेयर किया है. एफआईआर में शिकायतकर्ता पक्ष की संयुक्त जांच के बाद सभी सबूत जुटाए जाएंगे.’
NEWS : 23 मार्च को ही मिली है एल्विश को जमानत
इस बीच, मामले की अगली सुनवाई 10 अप्रैल को तय की गई है. इस दिन बादशाहपुर पुलिस स्टेशन की टीम इस मामले में रिपोर्ट अदालत को सौंपेगी. पीपल फॉर एनिमल्स (पीएफए) के सदस्य सौरभ गुप्ता द्वारा पिछले साल नवंबर में दायर एक शिकायत में एल्विश यादव और राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उन्होंने अपने संगीत में अवैध रूप से दुर्लभ प्रजाति के सांपों का इस्तेमाल किया है.
उन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने वीडियो शूट करने के लिए पशु कल्याण बोर्ड, जिला प्रशासन या वन विभाग से अनुमति नहीं ली थी. गुप्ता ने अदालत में एक आवेदन भी दायर किया था, जिसमें कहा गया था कि उन्हें वन्यजीव तस्करी गिरोहों से धमकियां मिल रही हैं. वहीं, एल्विश यादव को 23 मार्च को यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न से जुड़े मारपीट मामले में गुरुग्राम की एक अदालत ने जमानत दे दी थी.
Also Read : NEWS : रामलीला मैदान में आज ‘लोकतंत्र बचाओ’ रैली, 28 दलों के विपक्षी नेता होंगे शामिल | Nation One