NEWS : दिल्ली प्रदूषण रिपोर्ट को लेकर LG ने केजरीवाल को लगाई फटकार | Nation One
NEWS : स्विस ग्रुप आईक्यू एयर ने हाल ही में दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों और देशों की राजधानियों की लिस्ट जारी की थी. इसमें एक बार फिर राजधानी दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी बन गई है. इसे लेकर अब उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एक्स पर पोस्ट कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फटकार लगाई है. उन्होंने इसे राष्ट्रीय शर्म और सामूहिक चिंता का मामला बताया.
दिल्ली एलजी का पत्र राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते प्रदूषण संकट से निपटने के लिए तत्काल कदमों की महत्वपूर्ण आवश्यकता पर जोर देता है. सीएम अरविंद केजरीवाल को लिखे अपने पत्र में, दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने लिखा, ‘दिल्ली फिर से दुनिया की सबसे प्रदूषित-गंदगी भरी राजधानी बन गया है. मुझे उम्मीद है कि आने वाले महीनों में आप कुछ ठोस कदम उठाएंगे और इन मुख्य समस्याओं को ठीक करने के लिए अपनी योजनाएं दिल्ली के लोगों के साथ साझा करेंगे.’
NEWS : ‘धुंध में डूबा है दिल्ली मॉडल’
उन्होंने लिखा, ‘यह राष्ट्रीय शर्म और सामूहिक चिंता का विषय है. 2022 में दिल्ली दुनिया की दूसरी सबसे प्रदूषित राजधानी होने और 2021 में फिर से दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी होने के साथ, मुझे यकीन है कि आपकी सरकार के 9 साल का यह रिपोर्ट कार्ड ऐसा नहीं है, जिसपर गर्व होगा. दिल्ली मॉडल धुंध में डूबा हुआ है.
NEWS : वीके सक्सेना को AAP का जवाब
आम आदमी पार्टी (आप) ने एक बयान जारी कर राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण को लेकर लिखे पत्र को लेकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर निशाना साधा. आप ने कहा कि एलजी ने सीएम को ऐसी भाषा में पत्र लिखा है जिससे बचना बेहतर होगा. भाषा असभ्य, रुखी और गाली-गलौज पर आधारित है. हम एलजी की तरफ से इस तरह की भाषा के इस्तेमाल की कड़ी निंदा करते हैं.
आप ने कहा, ‘दिल्ली की AAP सरकार एक जिम्मेदार प्रशासन की कर्मठता को प्रदर्शित करते हुए व्यवस्थित रूप से इस मुद्दे का सामना करती है. हमने हर 40 किलोमीटर पर एक AQI मॉनिटर स्थापित किया है. इतना मजबूत निगरानी तंत्र देश में कहीं और नहीं है.’
Also Read : NEWS : अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली HC में दायर की नई याचिका, 9 बार मिला चुका है समन | Nation One