NEWS : भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का आज जन्मदिन, 37 के हुए सिक्सर किंग | Nation One
NEWS : भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं इसमें कोई शक नहीं हैं की रोहित के नाम कई रिकॉर्ड हैं और रोहित सफल कप्तान माने जाते हैं चाहे वो भारतीय टीम के लिए खेले हों या आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए रोहित ने अपने सफलता के झंडे गाड़े हैं आइये आज रोहित के रिकॉर्ड और जीवन के कुछ पहलुओं पर नज़र डालते हैं।
NEWS : रोहित का पूरा नाम रोहित गुरुनाथ शर्मा हैं साल 1987 में 30 अप्रैल को
महाराष्ट्र के नागपुर जिले के बंसोड़ में रोहित का जन्म हुआ रोहित की माँ पूर्णिमा शर्मा और पिता गुरुनाथ शर्मा हैं रोहित के पिता एक परिवहन कंपनी में काम करते थे जिससे रोहित का लालन -पालन शिक्षा पूरी हुई वैसे तो रोहित ने क्रिकेट की शुरुआत साल 1999 में ही कर दी थी पर ये रोहित का घरेलु क्रिकेट माना जाता हैं फिर रोहित ने साल 2004 में सेंट्रल जॉन के खिलाफ देवधर ट्रॉफी में ग्वालियर में खेली थी।
NEWS : रोहित के कुछ रिकॉर्ड्स –
रोहित के नाम वन डे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड हैं
पहला शतक उन्होंने 2 नवंबर 2013 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनो की धमाकेदार पारी खेली थी
सरा शतक उन्होंने 13 नवम्बर 2014 को हिटमैन ने श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की आतिशी पारी खेली थी
रोहित के नाम तीसरा दोहरा शतक भी श्रीलंका के ही खिलाफ 208 रनों की पारी हैं
NEWS : रोहित अकेले हैं क्रिकेट के सिक्सर किंग –
वनडे ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में रोहित हिट हैं. उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में सिक्सर किंग कहा जाता है.
इसका सबसे बड़ा प्रमाण हैं उनका इतिहास रोहित के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 597 छक्के का रिकॉर्ड हैं रोहित ने यह छक्के 472 इंटरनेशनल मैचों में जमाए हैं. इस मामले में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 483 इंटरनेशनल मैचों में 553 जड़े हैं. तीसरा नंबर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद आफरीदी का है, जिन्होंने 524 इंटरनेशनल मैचों में 476 छक्के जमाए।
डेस्क – चंदन चौबे
Also Read : NEWS : टाइम्स स्क्वॉयर पर चला जस्टिस फॉर नेहा, ‘सेव हिंदू गर्ल’ और ‘लव जिहाद’ के लगे नारे | Nation One