News : यहां टमाटर की सुरक्षा में 'पुलिस की तैनाती', रातभर करनी पड़ी पहरेदारी, पढ़ें | Nation One
Updated: 19 October 2024Author: Nation One NewsViews: 106
News : उत्तर प्रदेश के झांसी से सामने आए एक मामले ने सभी को चौंका दिया है। यहां टमाटर भी वीवीआईपी है। जी हां... आपने बिल्कुल सहीं सुना, क्योंकि यहां टमाटर की सुरक्षा में पुलिस की तैनाती करनी पड़ी। आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं। दरअसल, शिवपुरी बाइपास पर टमाटर लेकर जा रहा तेज रफ्तार ट्रक सामने आई गाय को बचाने के चक्कर अपना नियंत्रण खो बैठा और पलट गया। चारों तरफ सड़क पर टमाटर पड़े हुए थे। इस बात की जानकारी लगने पर लोगों की भीड़ टमाटर लूटने के लिए टूट पड़ी। पुलिस को इस बात की जानकारी मिली, तो वह टमाटर को चोरी होने से रोकने के लिए पहुंच गई। दैनिक जागरण ने 18 अक्टूबर को इस खबर को पेज 9 पर ‘स्कूटी सवार महिला को बचाने में टमाटर से भरा ट्रक पलटा, महिला घायल’ प्रकाशित किया था। यह ट्रक बेंगलुरु से दिल्ली जा रहा था, जिसमें 18 टन टमाटर भरे थे।
News : गाय को बचाने में गाड़ी को हुई अनियंत्रित
बेंगलुरु में रहने वाले ट्रक चालक ने पुलिस को जानकारी दी कि गाड़ी बिहारी तिराहा से शिवपुरी बाइपास की तरफ जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में अचानक से गाय आ गई, जिसको बचाने की कोशिश में गाड़ी अनियंत्रित हो गई। ट्रक में लदे सारे टमाटर सड़क पर बिखर गए। इसी दौरान सोनल निवाली लहरगिर्द स्कूटी से आ रही थीं, जो कि घायल हो गईं।
News : घायल महिला का चल रहा इलाज
सोनल को तुरंत ही अस्पताल पहुंचाया गया। टमाटर सड़क पर पड़े हुए इसकी जानकारी आसपास के लोगों को लग गई। वह तुरंत ही उसको लूटने के लिए भागे। पुलिस भी सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंच गई। उसने ट्रक को साइड कर जाम हटाया। उसके बाद टमाटर की सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई।
News : आसमान छू रहे हैं टमाटर के भाव
सब्जियों में टमाटर इस समय काफी महंगा है। इसके दाम 80 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं। ऐसे में लोगों को सड़क टनों टमाटर पड़े होने की जानकारी लगी, तो वह खुद को रोक नहीं पाए। कुछ लोग कई किलो टमाटर भरकर भी ले गए।
Also Read : UP News : 9 विधानसभा सीटो के लिए नामांकन शुरू ,25 अक्टूबर तक भर सकते हैं नामांकन | Nation One