News : मां के अश्लील वीडियो बनाकर बेचता था पिता, यह देख मानसिक रोगी बना बेटा | Nation One
Updated: 11 December 2024Views: 12
News : पिता की मां पर की गई हैवानियत का असर 11 साल के मासूम पर ऐसा पड़ा कि वह मानसिक रोगी बन गया। पिता और दादा-दादी का नाम सुनकर ही वह डरकर अजीब हरकतें करने लगता है। उसका पिता मां की अश्लील वीडियो बनाकर बेचता था। उसके सामने पिता और दादा-दादी मां के साथ मारपीट करते थे। उसका मानसिक अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़ित महिला की शिकायत पर सिकंदरा पुलिस ने पति सहित छह आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है। यह मामला सिकंदरा क्षेत्र का है। महिला ने रिपोर्ट में बताया है कि सिकंदरा में रहने वाले अजय से उसकी शादी 2008 में हुई थी। कुछ समय तक सब ठीक चला, लेकिन देवर की शादी के बाद चीजें बदल गईं। देवर और देवरानी दहेज को लेकर तानें मारने लगे।
News : पति के किसी दूसरी महिला से हैं संबंध
सास-ससुर भी का भी मेरे लिए व्यवहार बदला गया। परिवार को बचाने के लिए मैं शांत रही। एक दिन मेरी पूरी दुनिया ही उजड़ गई। दो साल पहले मैंने अपने पति के मोबाइल में देखा कि उसकी किसी दूसरी महिला के साथ अश्लील चैट थीं। मैंने इसकी शिकायत ससुर से जाकर की, जिससे परिवार टूटने से बच जाए। उन्होंने मुझको ही सुनाना शुरू कर दिया। बहुत उल्टा बोला जैसे ही मेरी ही गलती हो। मैंने पति की हरकत का विरोध किया, तो सभी ने मुझे और मेरे 11 साल के बेटे को बहुत पीटा।
News : अश्लील वीडियो बनाकर वेबसाइट पर करता था अपलोड
पति मेरे साथ संबंध बनाने के दौरान मोबाइल से वीडियो बनाता था। मैंने इस बात का विरोध किया, लेकिन उसकी यह हरकत जारी रही। एक दिन मुझे पता चला कि वह यह वीडियो किसी विदेशी वेबसाइट को बेचता है। मैंने यह सब करने से मना कर दिया, तो मेरे सारे गहने रखकर घर से बाहर निकाल दिया।
News : पति से अलग रह रही है महिला
महिला ससुराल वालों से तंग आकर अलग रह रही है। पति महिला को बेटे के पालन पोषण के लिए रुपये नहीं दे रहा है। वह अक्सर घर पर आकर मारपीट कर रहा है। इंस्पेक्टर सिकंदरा नीरज शर्मा ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। अब आगे की कार्रवाई की जाएगी। Also Read :
Crime : पति बना हैवान, पीट-पीटकर पत्नी को मार डाला | Nation One