वेब स्टोरी

News : बहराइच हिंसा से पीड़ित परिवार से आज मिलेंगे सीएम योगी, गई थी एक शख्स की जान | Nation One
News : बहराइच में हुई घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री आदित्य योगीनाथ ने सभी अधिकरियों को उपद्रवियों के साथ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस पूरे मामले में यूपी के सीएम ने डीजीपी अशोक कुमार से घटना से संबंधित बात की है। पूरे मामले को देखते हुए और सीएम योगी के निर्देश पर एडीजी लाॅ एंड आर्डर अमिताभ यश और गृह सचिव गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच के आदेश दिए। बहराइच की घटना में मृतक रामगोपाल का पूरा परिवार मुख्यमंत्री से मिलने के लिए लखनउ के लिए रवाना हो गया है परिवार के साथ विधायक महसी भी उंनके साथ लखनउ के लिए रवाना हुए। आपको बता दें कि बहाइच हिंसा में रामगोपाल मिश्रा की गोली लगने से मौत हो गई थी और उसी के बाद सांप्रदायिक माहौल बना जिसकी जद में ग्रामीण इलाके भी आ गए।

News :दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंसा

आपको बताते चलें कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंसा भड़की थी उसी हिंसा में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी शव जैसे ही गांव पहुंचा लोगों का गुस्सा भड़क उठा वहां मौजूद आक्रोशित भीड़ ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया उसी हिसंा में उग्र भीड़ ने बाइक के दो शोरूम, एक अस्पताल को आग के हवाले कर दिया उसके बाद दूसरे समुदाय के गांव मे जाकर घरों को आग के हवाले कर दिया जसके बाद आसपास जिलों की फोर्स मौके पर पहुंची लेकिन काफी देर तक भीड़ को काबू करने में नाकामयाब रही। जिससे एक बडा सवाल लाॅ एंड आॅर्डर पर भी उठ रहे हैं कि आखिर पुलिस, पीएसी के जवान कर क्या रहे थे की इतनी बडी घटना को अंजाम दे दिया जाता है और पुलिस का पूरा प्रशासन पूरी फोर्स सिर्फ मूक दर्शक बनी देखती ही रह जाती है। रिपोर्ट : रीमा पंडित Also Read : UP News : किसानों की मदद को आगे आए सीएम योगी, अन्नदाताओं को दिया 163 करोड़ रुपए का मुआवजा | Nation One

You Might Also Like

Facebook Feed