News : हरियाणा विधान सभा चुनाव से पहले बीजेपी ने 8 बागी नेताओं को पार्टी से निकाला | Nation One
Updated: 30 September 2024Author: Nation One NewsViews: 55
News : हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने बागी उम्मीदवारों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है. पार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल आठ नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे आठ नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. बीजेपी ने जिन आठ नेताओं को पार्टी से निकाला है, उनमें कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी की सरकार में मंत्री रहे रणजीत सिंह चौटाला शामिल हैं.
News : 24 बागियों को पार्टी से निष्कासित किया
इसके अतिरिक्त पार्टी ने पूर्व मंत्री बच्चन सिंह आर्य और गन्नौर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे देवेंद्र कादियान को भी रास्ता दिखा दिया है. इससे पहले कांग्रेस ने पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ बगावत कर चुनाव लड़ रहे 24 बागियों को पार्टी से निष्कासित किया था. हरियाणा बीजेपी जिन 8 बागियों को पार्टी से निकाला है. उनमें इन तीन नेताओं के अतिरिक्त असंध से जिलेराम शर्मा, सफीदों से बच्चन सिंह आर्य, लाडवा से संदीप गर्ग, गुरुग्राम से नवीन गोयल महम से राधा अहलावत, और हथीन से केहर सिंह रावत शामिल हैं. इन सभी बागी नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है.
Also Read : News : वंदे भारत मेट्रो का बदला नाम, अब इस नाम से कहलाएगी ये ट्रेन | Nation One