NEWS : अनिल अंबानी की पत्नी टीना ED के सामने हुई पेश, पढ़ें पूरा मामला | Nation One
NEWS : उद्योगपति अनिल अंबानी की पत्नी और दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री टीना अंबानी कथित विदेशी मुद्रा नियमों के उल्लंघन मामले में आज प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुईं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये आरोप पेंडोरा पेपर्स मामले से संबंधित हैं।
विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए अनिल अंबानी सोमवार को मुंबई के बैलार्ड एस्टेट इलाके में केंद्रीय एजेंसी के सामने पेश हुए थे।
NEWS : पहले भी पेश हुए थे अनिल अंबानी
64 वर्षीय अनिल अंबानी इससे पहले 2020 में यस बैंक के प्रमोटर राणा कपूर और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए थे।
बता दें कि पिछले साल अगस्त में, इनकम टैक्स विभाग ने दो स्विस बैंक खातों में रखे गए 814 करोड़ से अधिक के अघोषित धन पर कथित तौर पर 420 करोड़ की टैक्स चोरी के लिए काले धन विरोधी कानून के तहत अनिल अंबानी को नोटिस जारी किया था।
NEWS : टैक्स चोरी करने का आरोप
साथ ही, सितंबर में बॉम्बे हाई कोर्ट ने अनिल अंबानी को राहत देते हुए आयकर विभाग से उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया था।
इनकम टैक्स विभाग ने अनिल अंबानी पर जानबूझकर टैक्स चोरी करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने जानबूझकर विभाग के अधिकारियों को अपने विदेशी बैंक खाते से जुड़ी हुई कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई।
Also Read : NEWS : लोगों को फिर लगा महंगाई का झटका, LPG गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी | Nation One