वेब स्टोरी

News : 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद अब 'ऑपरेशन केलर', भारतीय सेना की आतंकवाद पर दोहरी चोट!
News : भारत ने एक बार फिर आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के कुछ ही दिनों बाद एक और बड़ा सैन्य अभियान – ऑपरेशन केलर – अंजाम दिया है। यह ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के केलर क्षेत्र में 13 मई को चलाया गया, जिसमें तीन खूंखार आतंकियों को ढेर किया गया।

News : क्यों जरूरी था ‘ऑपरेशन केलर’?

सेना को खुफिया एजेंसियों से यह सूचना मिली थी कि शोपियां के केलर इलाके में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी सक्रिय हैं और किसी बड़ी साजिश की फिराक में हैं। इसी इनपुट पर कार्रवाई करते हुए सेना की राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया। जवाब में आतंकियों ने भारी गोलीबारी की, लेकिन सेना ने मुस्तैदी से तीनों आतंकियों को मार गिराया।

News : कौन थे मारे गए आतंकी?

इस ऑपरेशन में मारे गए तीनों आतंकी जम्मू-कश्मीर के स्थानीय निवासी थे, जो लश्कर-ए-तैयबा और उसके सहयोगी संगठनों से जुड़े हुए थे। इनमें से एक आतंकी, शाहिद कुट्टे, कश्मीर में कई आतंकी हमलों में शामिल रहा था और उसे ‘केलर मॉड्यूल’ का मास्टरमाइंड माना जा रहा था।

News : 'ऑपरेशन सिंदूर' की छाया में 'ऑपरेशन केलर'

सिर्फ छह दिन पहले, 7 मई को भारत ने सीमापार ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में पाकिस्तान और पीओके के आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले कर करीब 100 आतंकियों को ढेर कर दिया था। उस कार्रवाई ने आतंकी ढांचे को भारी नुकसान पहुँचाया। लेकिन भारत यहीं नहीं रुका – घरेलू मोर्चे पर भी आतंकी नेटवर्क को तोड़ने के लिए सेना ने ऑपरेशन केलर लॉन्च कर दिखा दिया कि हर मोर्चे पर जवाब तैयार है।

News : संदेश साफ है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्रालय की ओर से यह स्पष्ट कर दिया गया है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर कायम है। चाहे वह सीमा पार हो या देश के भीतर, हर साजिश का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। ‘ऑपरेशन केलर’ दिखाता है कि भारत अब केवल जवाब नहीं देता, बल्कि पहले से तैयारी कर, आतंकियों को उनके अड्डों में घुसकर खत्म करता है। यह अभियान 'ऑपरेशन सिंदूर' की ही अगली कड़ी है, जो यह साबित करता है कि भारत अब किसी भी हमले का इंतज़ार नहीं करता – वो खुद जाकर हिसाब बराबर करता है। Also Read : Operation Sindoor : पाकिस्तान पर भारत का एयर स्ट्राइक, 90 आतंकी ढेर!

You Might Also Like

Facebook Feed