नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) एक बार फिर मेडिकल और डेंटल प्रवेश परीक्षा NEET 2020 आयोजित करेगी। ये परीक्षा सिर्फ उन छात्रों के लिए है, जो कोरोना महामारी से पीड़ित होने या फिर कंटेनमेंट जोन में होने के कारण 13 सितंबर को यह परीक्षा नहीं दे पाए थे। परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी और 13 सितंबर और 14 अक्टूबर का संयुक्त परिणाम 16 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा।
बता दें कि इस बार होने वाली NEET की यह परीक्षा उन छात्रों के लिए है जो कोरोना संक्रमण के कारण 13 सितंबर को हुई प्रवेश परीक्षा में नहीं बैठ पाए थे। आपको बता दें कि इस साल कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण NEET और JEE की परीक्षाएं देरी से आयोजित हुई थी।
देशभर से तमाम छात्र-छात्राओं और खुद राज्यों ने कोरोना काल में इस परीक्षा को टालने की मांग की थी। लेकिन तमाम विरोधों और याचिकाओं के बाद 13 सितंबर को कोरोनो के मद्देनज़र तमाम सुरक्षा नियमों का ख्याल रखने की बात कहते हुए NEET की परीक्षा आयोजित कराई गई थी।
इस दौरान कई स्टूडेंट कोरोना संक्रमण के कारण परीक्षा नहीं दे पाए थे। इसपर सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में इन स्टूडेंट्स के लिए दोबारा से प्रवेश परीक्षा आयोजित कराने का फैसला सुनाया था। इसे ध्यान में रखते हुए NTA आज यानी 14 अक्टूबर को दोबारा से NEET की प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करवा रहा है।