मॉम का नया ट्रेलर रिलीज, श्रीदेवी ने दिखाया डायलॉग्स का दम
नई दिल्ली
इंग्लिश-विग्लिंश मूवी में अपने दमदार अभियान दिखाने वाली श्रीदेवी की आने वाली फिल्म ‘मॉम’ का नया ट्रेलर शुप्रवार रिलीज किया गया,ट्रेलर जबरदस्त सस्पेंस से भरी हुई है।दमदार डायलॉग्स से भरपूर इस फिल्म की स्टारकास्ट भी चर्चा में है, फिल्म में श्रीदेवी के साथ नवाजुद्दीन सिद्दिकी, अक्षय खन्ना लीड रोल में हैं। यह ट्रेलर एक तरह से डायलॉग प्रोमो है, जिसमें श्रीदेवी बेहतरीन अंदाज में डायलॉग बोलती नजर आ रही हैं। फिल्म के पहले ट्रेलर को भी दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, फिल्म ‘इंग्लिश-विंग्लिश’ में अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतने वाली श्रीदेवी की फिल्म ‘मॉम’ 7 जुलाई को रिलीज हो रही है। मॉम’ की स्टोरी एक मां के कॉन्फिलिक्ट की कहानी है. ट्रेलर में एक्टर नवाज का लुक काफी अलग और दिलचस्प लग रहा है,इसी के साथ अक्षय खन्ना भी मजबूत रोल प्ले करते दिख रहे हैं। जी स्टूडियो की इस फिल्म के डायरेक्टर हैं रवि उद्यावर, मॉम इनकी पहली फिल्म हैं। प्राइस बेस्ड स्टोरी ‘मॉम’ सौतेली मां का अपनी बेटी के साथ संघर्ष की कहानी है, अक्षय खन्ना भी इस फिल्म में निगेटिव किरदार में नजर आ रहे हैं।मॉम’ को श्रीदेवी के पति बोनी कपूर प्रोडयूस कर रहे हैं, इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली और जॉर्जिया की लोकेशन पर की गई हैं,आपको बता दें कि रवि उदयवार के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होगी।