मातृशक्ति को अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति रहना होगा जागरूक

विश्व हिंदू परिषद की महिला इकाई दुर्गा वाहिनी के प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संयुक्त मंत्री राघव बल्लू ने मातृशक्ति को अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि लव जेहाद के खिलाफ मातृ शक्ति को एकजुट होना होगा।

पुष्पा बढ़ेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ढालवाला में आयोजित दुर्गा वाहिनी के प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण शिविर में रविवार को विहिप के अंतरराष्ट्रीय संयुक्त मंत्री राघव बल्लू पहुंचे। उन्होंने कहा कि बढ़ते धर्मांतरण, घुसपैठ, जनसंख्या का बढ़ना, जमीनों पर कब्जा होना और लोगों के बीच मतभेद कराने से देश की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है।

विभिन्न धर्मों की घुसपैठ भविष्य के लिए एक बड़ी चुनौती

उन्होंने कहा कि भारत में हो रही विभिन्न धर्मों की घुसपैठ भविष्य के लिए एक बड़ी चुनौती है। जम्मू कश्मीर घाटी आज हिंदू विहीन हो गई है। असम में बोडोलैंड की समस्या सिर उठा रही है जिससे वहां भी हिंदू कम होता जा रहा है। कहा कि भारत में घुसपैठ कर पहुंच चुके साढ़े चार करोड़ गैर हिंदू आज आतंक का सबसे बड़ा पर्याय बन गए हैं। इस अवसर पर शिविर व्यवस्था प्रमुख ममता गोयल, भारत गगन अग्रवाल, विभाग मंत्री दिलीप मिश्रा, जिला मंत्री विनय कुमार, सुदामा सिंघल, दीपक पायल, राहुल मनमीत आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *