इस साल 14 को नहीं बल्कि 15 जनवरी को मनाई जाएगी मकर संक्रांति, जानिए क्यों
देहरादून: भगवान सूर्य को समर्पित मकर संक्रांति का त्यौहार अमूमन 14 जनवरी को मनाया जाता है, लेकिन इस बार यह पर्व 15 जनवरी को मनाया जाएगा। दरअसल, 15 जनवरी को सूर्योदय काल में सूर्य देव मकर राशि में स्थित होंगे, जिससे शास्त्रानुसार उदयकालीन तिथि की मान्यता अनुसार 15 जनवरी को सूर्योदय से दोपहर तक स्नान, दान किया जाना पुण्यकारी होगा। सनातन धर्म में जब भगवान सूर्यदेव एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं, तो इसे संक्रमण या संक्रांति कहा जाता है। संक्रांति का नामकरण उस राशि से होता है, जिस राशि में सूर्यदेव प्रवेश करते हैं।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बर्फबारी का दौर जारी, सीएम रावत ने अधिकारियों को दिए ये दिशा-निर्देश
मकर संक्रांति के दिन सूर्यदेव धनु राशि से अपने पुत्र शनि की राशि में प्रवेश करते हैं।दरअसल, मकर संक्रांति पर्व का निर्धारण सूर्य की गति के अनुसार होता है। प्रायरू हर साल 14 जनवरी को ही सूर्यदेव अपनी कक्षा परिवर्तित कर दक्षिणायन से उत्तरायण होकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं, लेकिन इस साल पर्व 14 के बजाए 15 जनवरी को मनाया जाएगा। इस साल भगवान सूर्य 14 जनवरी को शाम 7.28 बजे मकर राशि में प्रवेश करेंगे। मगर तब तक सूर्यास्त हो चुका होगा। ऐसे में लोगों में मकर संक्रांति पर्व की तिथि को लेकर दुविधा है। मान्यता है कि सूर्य का मकर राशि में प्रवेश शाम या रात्रि को होगा, तो इस स्थिति में पुण्यकाल अगले दिन स्थानांतरित हो जाता है।शास्त्रों में उदय काल (सूर्योदय) को ही महत्व दिया गया है।
यह भी पढ़ें: ध्यान दें! आज ही निपटा लें अपना जरूरी काम, इस दिन से फिर बंद रहेंगें बैंक
ऐसे में उदयकालीन तिथि की मान्यता अनुसार 15 जनवरी को ही सूर्योदय से लेकर दोपहर 11.28 बजे तक मकर संक्रांति पर्व का पुण्य काल रहेगा। इस दिन गंगा स्नान के लिए तीर्थ स्थल और संगम तटों पर श्रद्धालुओं का भारी सैलाब उमड़कर स्नान-दान का पुण्य लाभ अर्जित करता है। ज्योतिष के अनुसार, सूर्य के उत्तरायण होने से मनुष्य की कार्यक्षमता में वृद्धि होती है।