Mahakumbh 2025 : अखिलेश यादव के बयान पर दयाशंकर सिंह ने दी प्रतिक्रिया, बोले- वहीं जानें वो क्या दर्शाना चाह रहे हैं
Updated: 17 January 2025Author: Nation One NewsViews: 55
Mahakumbh 2025 - उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में महाकुंभ 2025 का आयोजन किया गया है। 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। इस बीच महाकुंभ को लेकर अखिलेश यादव के बयान पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा, "महाकुंभ से बड़ा धार्मिक आयोजन दुनिया में नहीं होता। ये सब बयान देकर वो क्या दर्शाना चाहते हैं, वही समझते होंगे। वोट की राजनीति होनी चाहिए लेकिन जहां भारत की संस्कृति और सभ्यता की बात आती है वहां हम सबको एक होकर इसे मज़बूत करने की कोशिश करनी चाहिए।"
Mahakumbh 2025- अखिलेश यादव के बयान पर क्या बोले मंत्री दयाशंकर सिंह
उन्होंने कहा कि दुनिया के कुछ देशों की जितनी संख्या होगी, उससे कहीं अधिक संख्या में लोग महाकुंभ में आएंगे। कई देशों के श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान करने के लिए महाकुंभ आते हैं। वोट की राजनीति नहीं चाहिए। गंगा में उन्होंने जाकर स्नान किया। हरिद्वार में आपने स्नान किया तो महाकुंभ में आकर स्नान कीजिए। 144 साल बाद ये महाकुंभ आया है। दोबारा जब ऐसा संयोग बनेगा तब हममे से कोई भी जिंदा नहीं बचा होगा। ये तो सौभाग्य की बात है कि हमें ऐसा अवसर मिला है कि हम महाकुंभ में स्नान कर सकें।
Mahakumbh 2025- महाकुंभ को लेकर प्रशासन मुस्तैद
बता दें कि महाकुंभ को लेकर अखिलेश यादव ने बीते दिनों बयान दिया था। इसी बयान पर अब दयाशंकर सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। इससे पहले भीम आर्मी के प्रमुक चंद्रशेखर रावण ने भी बयान दिया था। बता दें कि महाकुंभ में राज्य की योगी सरकार द्वारा खासा व्यवस्था की गई है। वहीं प्रशासन के अधिकारी भी मुस्तैद हैं, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से निपटा जा सके। वहीं भूले-भटके लोगों के लिए एआई कैमरों की व्यवस्था की गई है, जो भीड़ में लोगों की पहचान कर उन्हें उचित स्थान पर पहुंचान का काम करेगा। रिपोर्ट- आस्था पूरी