
M.P: इन 20 जिलों में भारी बारिश की संभावना, जारी हुआ अलर्ट…
भोपाल: मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। इसके चलते कुछ हिस्सों में सोमवार सुबह तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। भोपाल के अलावा होशंगाबाद, बैतूल और नरसिंपुर में भी बारिश हो रही है। बारिश के चलते नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। मौसम विभाग ने भी भोपाल के अलावा कई और जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
ज़रूर पढ़ें :पंचतत्व में विलीन हुए अरुण जेटली, बेटे रोहन ने दी मुखाग्नि…
वहीं ,सोमवार की सुबह तक चेतावनी के साथ भोपाल, इंदौर, रायसेन, राजगढ़, सीहोर,विदिशा, बड़वानी, अलीराजपुर, टीकमगढ़, दमोह, छतरपुर, दतिया, नीमच, शिवपुरी, अशोकनगर, भिंड, जबलपुर, नरसिंहपुर, रीवा, सतना में भारी बारिश हो सकती है। बता दें कि मध्य प्रदेश में हुयी भारी बारिश ने जमीन को भले ही तरबतर कर दिया हो मगर फसलों को बहुत नुकसान पहुंचाया है।