लखनऊ गोलीकांड: सांसद कौशल किशोर के बेटे को मारी गई गोली, आयुष के साले को किया गया गिरफ्तार | Nation One

लखनऊ गोलीकांड: सांसद कौशल किशोर के बेटे को मारी गई गोली, आयुष के साले को किया गया गिरफ्तार

लखनऊ : यूपी के लखनऊ शहर में बाइक सवार बदमाशों की ताबड़तोड़ फायरिंग लगातार जारी है। आए दिन बदमाश बड़ी से बड़ी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। अभी हाल ही गाजीपुर थाना क्षेत्र में डकैती के बाद आज राजधानी लखनऊ में मड़ियांव छठा मील के पास मंगलवार देर रात बीजेपी सांसद कौशल किशोर और विधायक जय देवी के बेटे आयुष किशोर को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी है।

यह भी पढ़ें : बस 100 रुपये के लिए साधु की हुई बेरहमी से हत्या, आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हालांकि इस वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो चुके हैं। ऐसे में सांसद व् विधायक के बेटे को आनन-फानन में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जबकि पुलिस हमलवार को ढूढ़ने में एड़ी -चोटी का जोर लगा रही है। वहीं डॉक्टरों ने आयुष किशोर की हालत खतरे से बाहर बताया है। 

घटना की सूचना मिलने पर सांसद कौशल किशोर व पुलिस के आला अधिकारी ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। वहीं यह मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आयुष के साले को हिरासत में ले लिया है, जिसने पूछताछ के दौरान बताया कि सांसद के पुत्र के कहने पर उसके साले ने ही गोली मारी थी।

यह भी देखें : Petrol prices hike Uttarakhand: बढ़ती मंहगाई पर क्या बोली जनता? Ground Report

बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात आयुष गाड़ी से निकला था। छठे मिल पर गाड़ी रोकी तभी किसी ने दूर से गोली मारी। जानकारी के मुताबिक सांसद के बेटे की लाइसेंसी पिस्टल हीसे ही गोली चलाई गई थी। इस सिलसिले में सांसद पुत्र आयुष के साले आदर्श को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। सांसद के बेटे को गोली मारी गई है। लाइसेंसी पिस्टल से जो गोली मारी  गई है वह जाकर उसके सीने पर लगी है।

लखनऊ से उबैद उल्लाह की रिपोर्ट