Loudspeaker Row : सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश में करीब 1 लाख लाउडस्पीकर उतारे जा चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार ने इस मुद्दे को अच्छे से हैंडल किया है। पूरे उत्तर प्रदेश में अलग-अलग धार्मिक स्थलों से करीब 1 लाख लाउडस्पीकर उतारे जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें : Prayagraj Murder: प्रयागराज सामूहिक हत्याकांड के 7आरोपी मुठभेड़ मे अरेस्ट, तीन बदमाशों को लगी गोली | Nation One
इतनी बड़ी संख्या में लाउडस्पीकर के उतर जाने से अब पूरे उत्तर प्रदेश में शोर भी कम हुआ है। सबसे खास बात ये है कि लाउडस्पीकर हटाने के दौरान कहीं भी अब तक विवाद नहीं हुआ है। बता दें कि यूपी पुलिस लगातार लाउडस्पीकर के खिलाफ अभियान चला रही है।
Loudspeaker Row : रोड पर नमाज न पढ़ने की हिदायत
सीएम योगी आदित्यनाथ एक और मुद्दे पर अपनी सरकार की पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा कि हमने सिर्फ लाउडस्पीकर वाले मुद्दे पर ही नहीं, बल्कि रोड पर नमाज वाले मसले का भी समाधान अच्छे से निकाला है। हमने सख्त हिदायत दी थी कि रोड पर नमाज न पढ़ी जाए।
यह भी पढ़ें : Twitter News : अब ट्विटर यूज करने के लिए देना होगा चार्ज, एलन मस्क ने किया बड़ा एलान | Nation One