एक दिन की प्रिंसिपल बनी केसर कसेरा, सभी कर रहे हैं तारीफ | Nation One
खबर अमेठी से है जहां स्थानीय मंगलम इंटर कॉलेज में 10 वी छात्रा केसर कसेरा को एक दिन के लिए स्कूल प्रिंसिपल बनाया गया। अपने एक दिन के कार्यकाल में केसर कसेरा ने उम्दा संचालन किया।
मिशन शक्ति के तहत मंगलम इंटर कालेज में एक दिन की प्रिंसिपल केसर कसेरा ने स्टाफ के साथ मीटिंग कर शिक्षण व्यवस्था और शिक्षण की नई विधाओं पर चर्चा की। जिसके बाद केसर कसेरा ने खुद कक्षा निरीक्षण भी किया। प्रिंसिपल ऑफिस में बैठकर केसर कसेरा ने छात्र और कॉलेज हित के निर्णय लिए।
एक दिन के कार्यकाल में केसर कसेरा ने निर्धन छात्रा मुस्कान शुक्ला को कार्यालय द्वारा विज्ञान वर्ग की पुस्तकें उपलब्ध कराई, हिंदी प्रवक्ता अजय भीम को एक दिन का अवकाश स्वीकृति किया। स्टाफ ने केसर कसेरा के प्रयासों की सराहना की। विद्यालय के व्यवस्थापक धर्मेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि अपने एक दिन के कार्यकाल में केसर कसेरा ने जो छाप छोड़ी है, प्रशंसनीय है।
बोली केसर कसेरा…….
जो मुझे आज प्रधानाचार्य का पद मिला उससे मुझे बहुत अच्छा अनुभव हुआ मैं अपने आप को बहुत सौभाग्य समझती हूँ कि मुझे यह अवसर प्राप्त हुआ, इस पद से मुझे हमारे विद्यालय के अनुशासन का पूर्ण ज्ञान हुआ।
अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट