मध्य प्रदेश: जहां बड़े भाई बहन अपने छोटो के रक्षक होते है। वहीं एक भाई ऐसा भी निकला जिसनें अपने ही छोटे भाई को 10 रूपये के लिए मौत के घाट उतार दिया।मामला मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले का है, जहां एक भाई ने महज 10 रुपये के लिए छोटे भाई को भारी पत्थर से कुचल कर मार डाला। मामले के बाद से बड़ा भाई फरार है।
उसने छोटे बेटे को पॉकेट मनी के तौर पर 10 रुपये दिए…
खैरदा गांव के सत्तू गोंड ने सोमवार सुबह पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई कि उसके दो बेटे रविवार शाम से लापता हैं। सत्तू गोंड ने पुलिस को बताया कि उसने छोटे बेटे को पॉकेट मनी के तौर पर 10 रुपये दिए थे। साथ ही उससे कहा था कि इससे वो जो भी खरीदेगा वह अपने बड़े भाई के साथ मिल बाट कर खाएगा। सत्तू का कहना है कि उसने छोटे बेटे को इसलिए पैसे दिए थे क्योंकि बड़ा बेटा छोटे बेटे को कुछ भी नहीं देता था। छोटा बेटा 14 साल का था और आठवीं कक्षा में पढ़ता था।
आखिरी बार गांव की दुकान की ओर…
वहीं उन दोनों भाइयों को आखिरी बार गांव की दुकान की ओर जाते रविवार शाम को देखा गया। इसके बाद दोनों का ही कुछ पता नहीं चला तो घरवालों ने उनकी तलाश शुरू की। सोमवार सुबह तक दोनों वापस घर नहीं आए तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।
लड़के का सिर भारी पत्थ से कुचला…
सोमवार को दोपहर बाद पुलिस को गांव से 3 किलोमीटर दूर झाड़ियों में छोटे भाई का क्षत-विक्षत शव मिला। पुलिस ने बताया, ‘लड़के का सिर भारी पत्थर जैसी चीज से कुचला गया था, उसके सिर, बाजुओं और जबड़े पर भी चोट के निशान थे।’
ये भी पढ़ें: संजय लीला भंसाली ने पीएम मोदी पर बन रही फिल्म ‘मन बैरागी’ का पहला पोस्टर किया रिलीज