पश्चिम बंगाल में CAA के समर्थन में रैली निकाल रहे कैलाश विजयवर्गीय गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में कोलकाता के टॉलीगंज इलाके में CAA के समर्थन में रैली निकाल रहे भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय समेत कई नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेता बिना अनुमति के रैली निकाल रहे थे जिस कारण उन्हें हिरासत में लिया गया है।

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने गिरफ्तार होने पर कहा है कि CAA के विरोध में रैली निकाली जा सकती है लेकिन CAA  के समर्थन में नहीं निकाली जा सकती। ममता सरकार की ये मनमानी नहीं चलेगी। इस पर कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर कहा है कि कानून की बात करना क्या गलत है?