J&K: जम्मू के सीमावर्ती इलाके में ड्रोन से गिराए तीन IED बरामद, टाइमर किए गए थे सेट | Nation One
J&K: जम्मू-कश्मीर में घटनाएं खत्म होने का नाम नही ले रही है। जहां पहले टारगेट कीलिंग से मासूमों की जान ली जा रही थी वहीं अब जम्मू को टारगेट बनाया जा रहा है।
बता दें कि जम्मू जिले के सीमावर्ती इलाके में हवाई मार्ग से विस्फोटकों की तस्करी के एक नए प्रयास किए जा रहे है। दरअसल पुलिस को ड्रोन से गिराए गए तीन चुंबकीय आईईडी बरामद हुए हैं। जिनमें टाइमर भी फिक्स था।
J&K: खाने के डिब्बों के अंदर पैक किए गए IED
अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया कि खाने के डिब्बों के अंदर पैक किए गए आईईडी अखनूर सेक्टर में कानाचक के कांटोवाला-दयारन इलाके से बरामद किए।
साथ ही आईईडी में टाइमर सेट किए गए थे। बीएसएफ के जवानों ने सोमवार की रात को जम्मू जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन जैसी वस्तु की आवाज सुनकर कुछ देर के लिए गोलीबारी की।
इसे भी पढे़: Bollywood News: कोरोना की चपेट में आए बॉलीवुड सेलेब्स, अब Shahrukh Khan भी हुए संक्रमित | Nation One
जिसके तहत संदेह हुआ कि एक ड्रोन इधर-उधर उड़ रहा है। पुलिस की एक टीम को तुरंत तैनात किया गया और उन्होंने क्षेत्र में ड्रोन रोधी मानक संचालन प्रक्रिया का पालन किया।
जम्मू के सुरक्षा बलों को किया गया तैनात
वहीं एडीजीपी ने बताया कि रात करीब 11 बजे सुरक्षा बलों ने कानाचक के दयारन इलाके में ड्रोन देखा और उस पर फिर से गोलीबारी की।
उन्होंने कहा, ‘‘ड्रोन से जुड़े पेलोड को नीचे लाया गया, लेकिन ड्रोन को गोली नहीं लग पाई।’’
आईईडी को निष्क्रिय कर दिया गया है और इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है। देखा जाए तो आंतकवादी नए-नए तरीके अजमा रहे है।