Jio New Offer: Jio के इन तीन सस्ते प्लान पर डेटा के साथ फ्री मिलेगा JioFi डिवाइस, पढ़े पूरी खबर | Nation One

jio new offer

Jio New Offer: यह बात तो हम जानते हैं कि अपने ग्राहकों को खुश रखने के लिए Jio जबरदस्स ऑफर्स लॉन्च करता रहता है।

बता दें कि इस बार भी कंपनी 3 नए रिचार्ज प्लान्स को लेकर आया है जो कि काफी फायदेमंद होंगे। बता दें कि ये तीन नए रिचार्ज प्लान्स JioFi के साथ मिलेंगे।

हालांकि यह मंथली पोस्टपेड प्लान्स हैं, जिन्हें आप 4G वायरलेस हॉटस्टॉप JioFi के साथ यूज कर सकते हैं।

इसे भी पढे़ – रसोई गैस का सिलेंडर फटने से 3 साल के बच्चे समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत, पढ़े पूरी खबर | Nation One

जानकारी के लिए बता दें कि टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर ने 249 रुपये, 299 रुपये और 349 रुपये के प्लान लॉन्च किए हैं, जिनके साथ अलग-अलग डेटा लिमिट होगी लेकिन कुछ खास भी मिलेगा।

क्या होगा Jio New Offer प्लान्स में

दरअसल 249 रुपये के Jio रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 30GB डेटा मिलता है, 299 रुपये के रिचार्ज में यूजर्स को 40GB डेटा और 349 रुपये में यूजर्स को 50GB डेटा मिलता है।

तीनों ही प्लान्स की वैलिडिटी एक महीने की है। लेकिन तीनों प्लान्स 18 महीने के लॉक-इन पीरियड के साथ आते हैं औऱ प्लान्स में आपको वॉयस और SMS बेनिफिट्स नहीं मिलते हैं।

लेकिन इस बार कंपनी का पूरा फोकस बिजनेस कस्टमर्स पर है। इस बार कंपनी इन प्लान्स के तहत यूजर्स को JioFi डिवाइस फ्री मे देगी। इसे आप यूज एंड रिटर्न पॉलिसी पर प्लान्स के साथ हासिल कर सकते हैं।

इन प्लान्स को लेकर क्या है कंपनी कहना

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इन प्लान्स में डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 64KBPS की स्पीड से डेटा मिलेगा।

साथ ही कंज्यूमर्स को JioFi 4G वायरलेस पोर्टेबल हॉटस्पॉट डिवाइस फ्री मिलेगा। बता दें कि हॉटस्पॉट डिवाइस में आपको एक सिम कार्ड लगाने की सुविधा दी जाएगी।

इसे भी पढे़ – Ladakh: लद्दाख में बड़ा हादसा, 26 जवानों को ले जा रहा सेना का वाहन श्योक नदी में गिरा, 7 जवानों की मौत | Nation One

कंपनी का कहना है कि डिवाइस 150Mbps की स्पीड पर 5 से 6 घंटे तक यूज किया जा सकता है। JioFi को एक वक्त पर 10 डिवाइस के साथ कनेक्ट किया जा सकता है।

बताया जा रहा है कि कनेक्टिविटी के लिए इसमें माइक्रो-USB पोर्ट और माइक्रो एसडी कार्ड का ऑप्शन मिलता है। साथ ही डिवाइस को पावर देने के लिए 2300mAh की बैटरी दी गई है। तो अब आप भी Jio के नए ऑफर का लुफ्त उठा सकते है ।