जांजगीर चांपा: संकुल केंद्र के शैक्षिक समन्वयक के ऊपर लग रहा दोयम व्यवहार का आरोप

जाजगीर चांपा: जांजगीर चांपा के ग्राम कुरदा संकुल केंद्र के शिक्षक को ग्राम बिरगहनी (च) में शैक्षिक समन्वयक बनाया गया है और उनके द्वारा अपने कर्तव्यों का सही ढंग से पालन करने के बजाए अन्य शिक्षकों के साथ दोयम व्यवहार सहित दोयम दर्जे का बर्ताव करने का आरोप लगते आ रहा है।

इस संदर्भ में एक जागरूक नागरिक के द्वारा परियोजना अधिकारी के पास मौखिक शिकायत की गई है, जिस पर परियोजना अधिकारी के द्वारा शिकायत के मद्देनजर नोटिस जारी कर उचित जांच पड़ताल के बाद कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया है।

ज्ञात हो कि प्रशासनिक फेरबदल के बाद कई बार इस तरह की स्थिति देखने सुनने को मिलती है कि एक स्थान से अन्यत्र भेजे जाने के बाद अधिकारी कर्मचारी अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करने पर उतर जाते हैं और यह मामला भी इसी प्रकार का देखा जा रहा है, जिस पर संबंधित शिक्षक ने शिकायत दर्ज कराई है।

अब देखना होगा कि जिला मिशन समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन परियोजना अधिकारी के द्वारा उक्त शिकायत पर जांच कर क्या कार्रवाई की जाती है।

जाजगीर चांपा से दीपक यादव की रिपोर्ट