आईपीएल प्वाइंट टेबल पर, दिल्ली कैपिटल टॉप पर | Nation One
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में इस सीजन का पहला डबल शनिवार को खेला गया. इस डबल हेडर के बाद दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम आईपीएल प्वॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. कोलकाता नाइटर राइडर्स (KKR) को आईपीएल के 16वें मैच में 18 रनों से मात देकर दिल्ली ने जीत हासिल की.
अबतक चार मैचों में से तीन में जीत हासिल कर दिल्ली कैपिटल्स टॉप पर बनी हुई है. वहीं, तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) चार मैचों में तीन हार के साथ सबसे निचले पायदान आठवें स्थान पर है.
शनिवार को डबल हेडर में पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला गया.
इस मैच में आरसीबी ने 8 विकेट से जीत हासिल की.
आरसीबी की आईपीएल के 13वें सीजन में चार मैचों में यह तीसरी जीत थी. तीन जीत और एक हार के साथ आरसीबी प्वॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है. दिल्ली और बैंगलोर की जीत बराबर हैं लेकिन, नेट रन रेट के मामले में दिल्ली, आरसीबी से ऊपर है.
चार मैचों में दो जीत और दो हार के साथ राजस्थान रॉयल्स प्वॉइंट टेबल में छठे स्थान पर है. जबकि केकेआर दो जीत और दो हार के साथ नेट रन रेट ज्यादा होने की वजह से पांचवें स्थान पर है.
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के चार-चार प्वॉइंट हैं. इन दोनों ने भी अबतक 4-4 मैचों में दो जीत और दो हार हासिल की है लेकिन, नेट रन रेट के मुताबिक, मुंबई इंडियंस अंकतालिका में तीसरे और हैदराबाद चौथे स्थान पर है.
वहीं, पर्पल कैप (Purple Cap) की रेस में युजवेंद्र चहल 8 विकेट के साथ टॉप नंबर पर हैं. किंग्स इलेवन पंजाब के मोहम्मद शमी ने भी अबतक चार मैचों में 8 विकेट हासिल किए हैं और वह दूसरे नंबर पर हैं.
8 विकेट के साथ दिल्ली कैपिटल्स के कगिसो रबाडा तीसरे नंबर पर हैं. चौथे नंबर पर 6 विकेट के साथ मुंबई इंडियंस के राहुल चाहर हैं. शेल्डन कॉट्रेल और ट्रेंट बोल्ट ने भी अबतक 6-6 विकेट लिए हैं और वह पांचवें-छठे नंबर पर हैं.