Instagram Reels बना भारत का नंबर-1 शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म, YouTube और TV को छोड़ा पीछे
नई दिल्ली: भारत में शॉर्ट वीडियो कंटेंट की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है और अब Meta ने दावा किया है कि Instagram Reels इस श्रेणी में सबसे आगे निकल चुका है। Meta की ओर से कराई गई IPSOS स्टडी के नतीजों के मुताबिक, Reels ने YouTube, टीवी और अन्य सभी प्लेटफॉर्म को पीछे छोड़ दिया है। खास बात यह है कि यह उपलब्धि Reels के भारत में पांच साल पूरे होने के मौके पर सामने आई है।
Reels बना भारत की पहली पसंद
स्टडी में देशभर के 33 शहरों के 3,500 से ज्यादा लोगों से बातचीत की गई। नतीजों में सामने आया कि:
भारत में 97% लोग रोजाना शॉर्ट वीडियो देखते हैं।
इनमें से 92% लोग Reels को अपनी पहली पसंद मानते हैं।
Reels सबसे ज्यादा Gen Z और शहरी हाई-इनकम ग्रुप (NCCS A और B) के बीच पॉपुलर है।
Reels ने ब्रांड डिस्कवरी और क्रिएटर एंगेजमेंट के मामले में भी सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है।
ब्रांड्स के लिए बड़ा प्लेटफॉर्म
Meta का कहना है कि भारत में 80% लोग Meta प्लेटफॉर्म्स पर नए ब्रांड्स खोजते हैं।
Reels विज्ञापन लंबे वीडियो विज्ञापनों की तुलना में 2 गुना ज्यादा याद रहते हैं।
ये 4 गुना ज्यादा मैसेज एसोसिएशन और 1.5 गुना ज्यादा ब्रांड इम्पैक्ट पैदा करते हैं।
फैशन कंटेंट 40% ज्यादा, ब्यूटी और मेकअप वीडियो 20% ज्यादा और म्यूजिक व मूवी से जुड़े कंटेंट 16% ज्यादा देखे जा रहे हैं।
क्रिएटर्स और मार्केटर्स के लिए सुझाव
Meta ने कहा कि Reels की पूरी ताकत का लाभ उठाने के लिए ब्रांड्स और मार्केटर्स को:
सोशल-फर्स्ट क्रिएटिव्स तैयार करने चाहिए जो Reels फॉर्मेट के लिए बनाए गए हों।
क्रिएटर्स के साथ सहयोग कर असली और कल्चर-ड्रिवेन कंटेंट पेश करना चाहिए।
Watch Video
Watch the full video for more details on this story.