Flipkart Big Billion Days Sale 2025: iPhone 16 सीरीज पर धमाकेदार ऑफर्स, जानें नई कीमतें
Flipkart Big Billion Days Sale 2025: iPhone 16 सीरीज पर धमाकेदार ऑफर्स, जानें नई कीमतें
नई दिल्ली: भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स सेल Flipkart Big Billion Days Sale 2025 23 सितंबर से शुरू होने जा रही है। इस मेगा सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, होम अप्लायंसेज और खासकर स्मार्टफोन्स पर भारी छूट मिलने वाली है। सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र इस बार iPhone 16 सीरीज है, जिस पर Flipkart ने शानदार डील्स का ऐलान किया है।
iPhone 16 सीरीज पर ऑफर्स
iPhone 16 (128GB): लॉन्च प्राइस ₹79,900, रिटेल प्राइस ₹69,900 → अब केवल ₹51,999
iPhone 16 (256GB): ₹61,999
iPhone 16 (512GB): ₹81,999
iPhone 16 Pro (128GB): लॉन्च प्राइस ₹1,19,900 → अब सिर्फ ₹74,900
iPhone 16 Pro Max: ₹94,900
इन दोनों मॉडलों पर Flipkart अतिरिक्त ₹5,000 कार्ड डिस्काउंट भी देगा। यानी इफेक्टिव कीमतें होंगी:
iPhone 16 Pro: ₹69,900
iPhone 16 Pro Max: ₹89,900
खास बात
ध्यान देने वाली बात यह है कि Apple ने iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने के बाद iPhone 16 Pro और Pro Max मॉडल्स को बंद कर दिया है। ऐसे में Flipkart Big Billion Days Sale 2025 यूजर्स के लिए इन प्रीमियम फोन्स को कम कीमत पर खरीदने का बेहतरीन मौका है।
बैंक और पेमेंट ऑफर्स
कार्ड पेमेंट पर इंस्टेंट डिस्काउंट
नो-कॉस्ट EMI
UPI-बेस्ड ऑफर्स
एक्सचेंज डील्स
Pay Later सर्विस और Flipkart Plus कस्टमर्स के लिए SuperCoins रिवार्ड्स
अगर आप लंबे समय से iPhone 16 सीरीज खरीदने का प्लान बना रहे थे तो 23 सितंबर से शुरू हो रही Flipkart Big Billion Days Sale 2025 आपके लिए गोल्डन चांस है। इस बार के ऑफर्स आपकी विशलिस्ट क्लियर करने का सही समय साबित हो सकते हैं।
Watch Video
Watch the full video for more details on this story.