
रुद्रपुर में कार सवारों ने भाजपा पार्षद को गोलियों से भूना | Nation One
रुद्रपुरः वार्ड 13 के पार्षद प्रकाश धामी को सोमवार सुबह कार सवार बदमाशों ने गोलियों से भून डाला. वह निर्विरोध निर्वाचित होकर भाजपा में शामिल थे. मौके पर पर पुलिस अफसर पहुंच गए हैं.
सोमवार सुबह करीब आठ बजे पार्षद प्रकाश धामी के घर एक कार पहुंची. एक कार सवार ने आवाज़ लगाई तो वह नीचे उतर कर आए. उन्हें किसी कागज पर हस्ताक्षर कराने के बहाने बुलाया गया. जैसे ही वह नजदीक पहुंचे कार में बैठे अन्य लोग कार से उतरे और ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं. इससे वहां अफऱातफऱी मच गई. धामी को कई गोलियां लगीं, तुरंत उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
धामी दबंग छवि के थे. उन पर मुकदमा भी दर्ज है. हालांकि घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पार्षद की हत्या की खबर मिलते ही एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है.
बिलासपुर जाते युवकों पर अंधाधुंध फायरिंग
रुद्रपर से यूपी के रामपुर जिले के बिलासपुर जा रहे युवकों की कार को रोककर कार सवार लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने से दो युवक घायल हो गए. घायलों को महानगर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी है, वहीं सूचना मिलने पर यूपी पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है.
रविवार को रुद्रपुर की लोक विहार निवासी अमृतपाल सिंह अपने साथी किच्छा के आमखेड़ा निवासी तरनदीप और बिंदुखेड़ा निवासी जस्सी के साथ बिलासपुर के पछियापुर के धार्मिक स्थल जा रहे थे कि बिलासपुर मुख्य मार्ग पर अचानक एक कार ने उनका पीछा शुरू कर दिया और कुछ किलोमीटर की दूरी पर कार को ओवरटेक करके उन्हें रोक दिया और अंधाधुंध गोलियां चलनी शुरू कर दीं. कार सवार अमृतपाल और तरनदीप घायल हो गए.
फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हुए, तो हमलावर कार से फरार हो गए. घायलों को साथी जस्सी ने कार में डालकर शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी है. सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस घायलों से पूछताछ कर हमलावरों की तलाश कर रही है.