अमेठी में हौसला बुलंद बाइक सवार अपराधियों ने युवक की दिन दहाड़े गोली मारकर की हत्या | Nation One

अमेठी में हौसला बुलंद बाइक सवार अपराधियों ने युवक की दिन दहाड़े गोली मारकर की हत्या

अमेठी : खबर अमेठी से है जहां हौंसला बुलंद बाइक सवार अपराधियों ने दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।

घटना अमेठी कोतवाली क्षेत्र के अमेठी दुर्गापुर रोड पर हथकिला गांव के पहले मोबाइल टावर के पास पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने अमेठी से अपने घर वापस आ रहे सुधीर कुमार श्रीवास्तव को पहले हाकी से मारा, बाइक सहित गिर जाने के बाद अपराधियों ने गोली मार दी जो गले से लगते हुए आर पार हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी अमेठी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

इंस्पेक्टर कोतवाली श्याम सुंदर ने घटना स्थल का मुआयना किया और घटना स्थल के पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है। मृतक के परिवार ने नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।

अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट