IMA : भारतीय सेना को मिले 319 युवा अफसर, राष्ट्रपति कोविंद ने किया संबोधित | Nation One
देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में आज यानी शनिवार 11 दिसंबर को पासिंग आउट परेड (पीओपी) के बाद भारतीय सेना को 319 युवा अफसर मिल गए।
बता दें कि पासिंग आउट बैच के कैडेट्स को संबोधित करने हेतु देहरादून पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का जीटीसी हेलीपैड पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने स्वागत किया|
इस अवसर पर उत्तराखंड के राज्यपाल सहित पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज एवं मुख्य सचिव मौजूद थे|
जानकारी के अनुसार आठ मित्र देशों के 68 कैडेट आइएमए से पास आउट हुए और अब वे अपनी-अपनी सेना का हिस्सा बनेंगे।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए परेड के दौरान हर स्तर पर सतर्कता बरती गई। देश-विदेश के गण्यमान्य लोग और वरिष्ठ सैन्य अधिकारी भी सीमित संख्या में अकादमी पहुंचे हैं।
वर्ष 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय सशस्त्र सेनाओं की जीत के 50 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित हो रही परेड को यादगार बनाने की तैयारी कई दिन से की जा रही थी।
लेकिन तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकाप्टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 अधिकारियों व जवानों की मौत हो जाने से पीओपी समारोह को सादगी में बदल दिया गया। बता दें कि सीडीएस बिपिन रावत को भी परेड में शिरकत करने आइएमए पहुंचना था।
राष्ट्रपति ने कैडेटों को ओवरआल बेस्ट परफार्मेंस और अन्य उत्कृष्ट सम्मान से नवाजा। अनमोल गुरुंग को स्वार्ड आफ आनर और स्वर्ण पदक प्रदान किया गया।
तुषार सपरा को रजत व आयुष रंजन को कांस्य पदक मिला। कुणाल चौबीसा ने सिल्वर मेडल (टीजी) हासिल किया। सर्वश्रेष्ठ विदेशी कैडेट भूटान के सांगे फेनदेन दोरजी चुने गए। चीफ आफ आर्मी स्टाफ बैनर केरेन कंपनी को मिला।
इस दौरान राज्यपाल ले जनरल गुरमीत सिंह ,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,आरट्रैक कमांडर ले जनरल राज शुक्ला,आइएमए कमान्डेंट ले जनरल हरिंदर सिंह,डिप्टी कमान्डेंट मेजर जनरल आलोक जोशी समेत कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारी मौजूद थे।