छुट्टी न मिलने पर परेशान दरोगा ने उठाया ये कदम, फिर हुआ कुछ ऐसा कि….
कानपुर: हम अक्सर फौजियों और सिपाहियों की निष्ठा और अस्वार्थ स्वभाव की प्रेरणादायक बात करते है,लेकिन शायद यह भूल जाते है कि आखिरकार वो भी इंसान ही हैं। उनकी भी अपनी जिंदगी होती हैं।उन्हें भी नींद आती हैं, वो 24 इंटू 7 लगातार काम नहीं कर सकते। उनके भी परिवार होते हैं। जिसके साथ वो अपनी छुट्टियां बिताने का छोटा सा सपना देखते हैं। और अगर उनका यह छोटा सा सपना भी पूरा ना हो सके, तो उसका मायूस होना तो जायस ही कहलाया जायगा।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में सर्दी ने तोड़ा सात साल का रिकॉर्ड, अगले 48 घंटों में फिर बदलेगा मौसम करवट
ऐसा ही कुछ यूपी के कानपुर देहात के इस दरोगा के साथ हुआ है। आपको बता दें कि शहर के भोगनीपुर थाने में तैनात दरोगा तेजवीर सिंह को जब घर जाने के लिए छुट्टी नहीं मिली तो जो कदम दरोगा ने उठाया उसे देख हर कोई दंग रह गया। दरोगा ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुदकुशी करने का प्रयास किया। जिसके बाद पूरे पुलिस महकामे में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दारोगा ने पुलिस मुख्यालय में ही सोसाइड एटैम्ट किया। लेकिन वहा मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों ने अपने साथी को गोली चलाने से रोकते हुए उसकी जान बचा ली। वहीं इस पूरे घटनाक्रम के बाद दारोगा को छुट्टी मिल गई और उसे ठीक से रवाना कर दिया गया।