हिमाचल: भीषण आग ने 14 कमरों को लिया चपेट में, लाखों को सामान जलकर हुआ राख
हिमाचल: हिमाचल के चौहारघाटी की बरोट के कहोग गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक घर में अचानक आग लग गई। जिससे सारा सामान जलकर राख हो गया। बता दें कि भीषण अग्निकांड में दो भाइयों के 14 कमरों का मकान और एक रसोईघर जल कर राख हो गया। आग की लपटों की चपेट में आने से एक व्यक्ति भी झुलस गया।
यह भी पढ़ें: कादर खान के निधन की खबर से दु:खी हुए अमिताभ बच्चन, ट्टीट करके लिखी ये इमोशनल बात
जिससे स्थानीय लोगों की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया।जहां उसकी इलाज चल रहा है। वही इस भीषण घटना में एक बैल, दो गाय, दो बछड़े और एक भेड़ की मौत हो जाने की सूचना है। वहीं आग की लपटों से दो अन्य मकानों को भी क्षति पहुंची है। घटना में लाखों रुपए का नुकसान होने का समाचार है। पधर पुलिस ने मामला दर्ज कर आग के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। आग लगने का कारण बिजली का शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।