हिमाचल के कई इलाकों में भारी बर्फबारी, छह एनएच समेत 500 सड़कें बंद

हिमाचल के कई इलाकों में भारी बर्फबारी, छह एनएच समेत 500 सड़कें बंद

शिमला: हिमाचल प्रदेश में भी सोमवार रात से ही बर्फबारी का दौर जारी है। लगातार हो रही इस बर्फबारी से जहां पहाड़ों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है तो वही इसी के साथ लगातार हो रही यह बर्फबारी अब लोगों के लिए मुसीबत भी बनती जा रही है। बता दें कि शिमला समेत प्रदेश के नौ जिले बर्फ से लकदक हो गए हैं। आधे हिमाचल में व्हाइट कर्फ्यू जैसे हालात हैं। बर्फबारी के चलते छह नेशनल हाईवे समेत करीब 500 छोटी-बड़ी सड़कें बंद हो गई हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में दूसरे दिन भी बर्फबारी का सिलसिला जारी, मसूरी और उत्तरकाशी में पर्यटक फंसे

वही इसी के साथ हवाई सेवाएं भी पूरी तरह से ठप हो गई है। छह जिलों में सड़कों के अलावा बिजली-पानी, दूरसंचार और इंटरनेट सेवा चरमरा गई हैं। जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बर्फबारी के मद्देनजर सरकार ने सभी जिलों में अलर्ट जारी कर प्रशासनिक अमला फील्ड में उतार दिया है। शिमला, मनाली, डलहौजी, रामपुर, रोहड़ू, किन्नौर समेत सूबे के कई इलाके देश-दुनिया से कट गए हैं। शिमला-चंडीगढ़, शिमला-बिलासपुर, कुल्लू- मनाली, औट-लूहरी, चंबा-भरमौर और शिमला-किन्नौर हाईवे बंद हो गए हैं।