Haridwar: ट्रेन के पीछे भागते युवक का फिसला पैर, देखिए आरपीएफ कांस्टेबल की सजगता ने बचाई यात्री की जान | Nation One
Haridwar: आजकल हर कोई हाफत भरी जिंदगी जीता है। हर काम करने की जल्दी कई बार जिंदगी पर भी भारी पड़ जाती है।
बता दें कि ट्रेन में सवार होने के चक्कर में एक युवक का पैर फिसल गया जिसे मौके पर आरपीएफ के जवान ने बचा लिया। देखा जाए तो कांस्टेबल की वजह से ही यात्री की जान बची है।
Haridwar: इस दौरान हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार यह घटना हरिद्वार रेलवे स्टेशन की है। जहां एक युवक का ट्रेन में चढ़ने की जल्दी में पैर फिलस गया।
वहीं प्रभारी डीएस चौहान ने बताया शनिवार को कॉन्स्टेबल आरपीएफ कांस्टेबल मुकेश कुमार अंबाला मंडल से कावड़ ड्यूटी पर हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर आए हुए थे। और उनकी ड्यूटी प्लेटफार्म नंबर 4व 5 पर थी।
यह हादसा इस दौरान ही हुआ। दरअसल रिशु निवासी पटना ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान ट्रेन चल पड़ी और रिशु का पैर फिसल गया जिससे वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में फस गया ।
युवक हो गया था घायल
लेकिन मौके पर मौजूद आरपीएफ के आरक्षी मुकेश कुमार ने सजगता दिखाते हुए रिशु को प्लेटफार्म में ट्रेन के बीच से बचा लिया।
हालांकि रिशु घायल हो गया। जिसके बाद आरपीएफ पोस्ट पर प्राथमिक उपचार देकर देहरादून के लिए रवाना किया गया। बता दें कि प्लेटफॉर्म में मौजूद यात्रियों और लोगों ने आरपीएफ कांस्टेबल की हिम्मत की काफी प्रशांसा की।