गूलरभोज बोर जलाशय उत्तराखंड सरकार द्वारा पर्यटक स्थल घोषित होने के बाद पिछले साल की तरह इस साल भी तीन दिवसीय यूएस कार्निवल का आयोजन किया गया है। जिसमें कायकिंग केनोइंग प्रतियोगिता कराया जा रहा है। इस मौके पर उत्तराखंड के शिक्षा व खेल मंत्री अरविंद पांडे और पूर्व सांसद बलराज पासी पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद शिक्षा व खेल मंत्री अरविंद पांडे ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस मौके पर उत्तराखंड के ओलंपिक एसोसिएशन जनरल सिक्योरिटी डी.के सिंह व नेशनल कोच के साथ-साथ अधिकारी मौजूद रहे।
इस दौरान उत्तराखंड के शिक्षा बोर्ड खेल मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि गूलरभोज बोर्ड जलाशय पहले उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए पानी देने के अलावा इसका कोई और उपयोग नहीं था। हमने कैबिनेट के बैठक में 13 डेस्टिनेशन में इस जलाशय का नाम भी नही था। मैंने ईमानदारी के साथ मुख्यमंत्री के सामने गूलरभोज बोर जलाशय का नाम रखा। उसके बाद मुख्यमंत्री ने मेरे ऊपर विश्वास करते हुए इसे डेस्टिनेशन में शामिल करने की स्वीकृति दी। इस के लिए में मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद करता हुं।
उन्होंने देश भर के लोगों को निमंत्रण करते हुए कहा कि आप लोग अपने परिवार बच्चों के साथ यहां गूलरभोज और जलाशय डेस्टिनेशन में स्पोर्ट के लिए आइए आपका और आपके सम्मान और आपके परिवार की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है और यह बहुत बड़ा डेस्टिनेशन है और यह एक व्यक्ति के प्रयास से नहीं हुआ जब तक आम जनमानस का भागीदारी ना हो और कहा कि इस चर्च मिशन में हम सरकारी पैसे का कोई भी दुरुपयोग होने नहीं देंगे और हम कोशिश करेंगे यह डेस्टिनेशन और डेवलपमेंट हो ताकि यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार मिले
उत्तराखंड से महेंद्र पाल सिंह की रिपोर्ट