मुस्लिम दुकानदार को धमकाने पर बजरंग दल कार्यकर्ता के खिलाफ FIR | Nation One

नई दिल्ली : दिवाली के दिन दिल्ली के संत नगर इलाके में एक बिरयानी की दुकान जबरन बंद कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मामला प्रकाश में आने के बाद दिल्ली पुलिस ने संज्ञान लेते हुए कथित तौर पर एक बजरंग दल कार्यकर्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

वायरल हो रहे इस वीडियो में आरोपी को दीपावली के मौके पर बुराड़ी के संत नगर इलाके में एक मुस्लिम दुकानदार को अपनी बिरयानी की दुकान खोलने पर धमकाते हुए सुना जा सकता है।

स्वत: संज्ञान के आधार पर FIR इस मामले में दिल्ली पुलिस ने शनिवार को कहा कि उन्होंने वायरल वीडियो का स्वत: संज्ञान लिया है। वीडियो में आरोपी अपना परिचय नरेश कुमार सूर्यवंशी बताता है। वह बजरंग दल का सदस्य है।

पुलिस ने कहा कि वीडियो में आरोपी युवक को दुकान के कर्मचारियों को धमकी भरे अंदाज में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि संत नगर एक हिंदू क्षेत्र है और उन्हें किसी भी त्योहार पर दुकान खोलने की इजाजत नहीं है।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक बजरंग कार्यकर्ता की ओर से मिले धमकी केबाद दिल्ली दुकान मालिक ने दुकान बंद कर दी। यह वीडियो गुरुवार की रात 9 बजे के करीब रिकॉर्ड कर बाद में सोशल मीडिया पर डाल दिया गया।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि वीडियो का संज्ञान लेने और तथ्यों की पुष्टि करने के बाद बुराड़ी थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 295A के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की पहचान करने और उसे पकड़ने के लिए जांच जारी है।