दिल्ली: सोने के भाव में सोमवार को गिरावट देखने को मिली है। उसके साथ-साथ चांदी का भाव भी गिरा। दिल्ली के सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के भाव में गिरावट देखी गई। दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 50 रुपए गिरकर 32,100 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। सोने में कम मांग और कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण गिरावट आई।
चांदी के भाव में भी 50 रुपए की गिरावट आई और इसका भाव 38,100 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया। ट्रेडर्स के मुताबिक ज्वेलर्स और रिटेलर्स की तरफ से मांग में कमी के कारण भाव में गिरावट आई।
वैश्विक स्तर पर सोना 0.11 फीसदी गिरकर 1220.80 डॉलर प्रति आउंस हो गया। वहीं चांदी 0.21 फीसदी गिरकर 14.46 डॉलर प्रति आउंस हो गई। दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 50-50 रुपए गिरकर क्रमश: 32,100 रुपए और 31,950 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गये। शनिवार को सोने के भाव में 135 रुपए की तेजी आई थी।