राजस्थान में फिर सबकुछ ठीक नहीं, पायलट के मीडिया मैनेजर के खिलाफ रिपोर्ट | Nation One

जयपुरः लगता है राजस्थान में फिर से सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. यहां की पुलिस ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के मीडिया मैनेजर और जयपुर के एक पत्रकार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इससे पार्टी में फूट पड़ने के आसार नजर आने लगे हैं.

मामला उस समय का है, जब जुलाई-अगस्त में राज्य में राजनीतिक संकट पैदा हो गया था और जैसलमेर के एक होटल में रहने के दौरान कांग्रेस विधायकों के फोन टैप किए गए थे.इतना ही नहीं, कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख रहे पायलट के द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के कार्यालय में शुरू किया गया जन सुनवाई सत्र भी बंद कर दिया गया है.

पुजारी को जिंदा जलाने के मामले में धरना खत्म

राजस्थान के करौली में पुजारी को जिन्दा जलाने के मामले को लेकर परिजनों का धरना खत्म हो गया है, किन्तु अब भी इस मामले में सात आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. अभी तक केवल एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा सका है.

परिवार वालों की तमाम मांगों में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग भी शामिल थी और प्रशासन ने इसका भरोसा भी दिलाया था किन्तु , अब भी पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

राजस्थान सरकार की तरफ से पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये और एक संविदा कर्मी की नौकरी देने की बात कही गई है. साथ ही, प्रधानमंत्री मंत्री आवास योजना के तहत एक लाख रुपये पीड़ित परिवार को प्रदान किए जाएंगे.