Uttarakhand Roadways : नवरात्रि शुरू होने के बाद से त्योहार लगातार आने लगते हैं। नवरात्रि के बाद पहला दशहरा और फिर दीपावली का लोग महीनों तक इंतजार करते हैं।
बाहर रहने वाले लोग अपने अपने घरों को लौटते हैं। मगर इस बार यात्रा आसान नहीं होने वाली है। दो दिन के बाद दिल्ली से आने-जाने वालों को मुसीबत हो सकती है। उत्तराखंड रोडवेज की बसें दिल्ली के एक अक्टूबर से चलना बंद हो जाएंगी।
Uttarakhand Roadways : 1 अक्टूबर से केवल 6 बसों को ही प्रवेश
बता दें कि दिल्ली सरकार द्वारा अब से करीब तीन महीने पहले उत्तराखंड रोडवेज को विशेष पत्र भेजकर सूचित कराया गया था कि एक अक्टूबर से दिल्ली में केवल बीएस 6 बसों को ही प्रवेश मिल सकेगा।
ऐसे में रोडवेज के आगे चुनौती थी। मगर रोडवेज अबतक बसों का इंतजाम कराने में सफल नहीं हो पाया है। ऐसे में बीएस 4 बसों की एंट्री बंद होने के बाद रोडवेज की 230 से ज्यादा बसें दिल्ली में प्रवेश नहीं कर सकेंगी।
Uttarakhand Roadways की बसों को दिल्ली में एंट्री ही नहीं
दिल्ली में उत्तराखंड के काफी सारे लोग काम के सिलसिले में रहते हैं। अब अगर उत्तराखंड रोडवेज की बसों को दिल्ली में एंट्री ही नहीं मिलेगी तो इन लोगों के लिए भारी परेशानी खड़ी हो जाएगी।
रोडवेज के महाप्रबंधक संचालक दीपक जैन ने बताया कि दिल्ली सरकार ने एक अक्तूबर से बीएस-4 बसें नहीं भेजने के लिए सुझाव पत्र भेजा था।
उन्होंने कहा कि अभी फैसला नहीं हुआ है। अभी दिल्ली के लिए बसें जाती रहेंगी। कहा कि हमारे पास अभी 17 सीएनजी बसें हैं।
Also Read : UP News : अखिलेश यादव फिर चुने गए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राम गोपाल यादव ने की घोषणा | Nation One