Entertainment News: 46 की उम्र में Bikini पहन अमीषा पटेल ने ढाया कहर, फैंस ने बांध दिए तारीफों के पुल | Nation One

entertainment news

Entertainment News: अमीषा पटेल की आदाओं का दीवाना गर कोई है। वह भले ही फिल्मों से दूर हों मगर सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं । साथ ही नए -नए अंदाज में तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती है।

हाल ही में अमीषा ने नई तस्वीरों से फैंस का दिल एक बार फिर जीत लिया है। दरअसल इन तस्वीरों में ऐक्ट्रेस ब्लैक कलर की बिकिनी पहने नजर आई है। जिसे देखकर हर कोई हैरान है।

Also Read: ‘Ek Villain Returns’ का गाना ‘दिल’ हुआ रिलीज, बदले की आग में नजर आया एक्टर्स का किरदार | Nation One

बता दें कि इन तस्वीरों मे अमीषा ब्लैक कलर की डिजाइनर बिकनी पहले पूल किनारे चिल करती नजर आ रही हैं। वहीं लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने मेकअप को न्यूड एवं ग्लोइंग रखा है। साथ ही उन्होनें ट्रेंडी नेकपीस और हूप्स इयररिंग्स को भी शामिल किया है। उनके सनग्लासेस उनके लुक में स्वैग एड कर रहे हैं।

Entertainment News: फैंस ने की तारीफे

देखा जा सकता है कि कैसे एक्ट्रेस बिकिनी में कमाल के पोज दे रही हैं, व कमेंट बॉक्स देख कर पता लग गया है कि आज भी वे फैंस का दिल जीतने में अव्वल है।

बता दें कि अभिनेत्री अमीषा पटेल रितिक रोशन की फिल्म ‘कहो न प्यार है’ से सबकी चहेती बन गईं थीं। उनकी मासूमियत देख हर कोई कायल हो गया था।

फिल्म हुई थी ब्लॉकबस्टर

वैसे तो फिल्म भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। लेकिन अब काफी समय से वह फिल्मों से दूर हैं। पर अपने खूबसुरत अंदाज को लेकर चर्चा में अक्सर बनी रहती हैं। हाल ही में उनकी यह तस्वीरें फैंस को क्रेजी कर रही है।

Also Read: Kaali Poster Controversy: Leena Manimekalai की Documentary के आपत्तिजनक पोस्टर पर बढ़ा बवाल, इन धाराओं पर FIR दर्ज | Nation One

जानकारी के लिए बता दें कि अभिनेत्री हिट फिल्म सनी देओल ‘गदर एक प्रेम कथा’ के सीक्वल ‘गदर 2’ में नजर आएंगी। साथ ही फैंस उनकी मासूमियत बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्सुक है।