शुक्रवार को निदेशालय स्तर पर लंबित मांगों पर कार्यवाई नहीं होने पर एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफिसर्स एसोसिएशन की जिला इकाई ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। नाराज लोगों ने मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय में काली पट्टी बांध विरोध जताया। चेतावनी दी कि यदि जल्द समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो वह आंदोलन करने को बाध्य होंगे। मामले को लेकर बाद में मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भी दिया।
संगठन के जिलाध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा के नेतृत्व में बाहों में काली पट्टी बांधकर सीईओ कार्यालय पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों का कहना था कि निदेशालय स्तर में लंबे समय से उनकी मांगे लटकी पड़ी हुई हैं। जिस कारण वह पदोन्नति से वंचित रह गए है। उन्होंने विभाग पर प्रशासनिक अधिकारी के पद में पदोन्नति के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय में प्रतिशपथ पत्र दाखिल नहीं करने का आरोप लगाया।
मुख्य शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
बाद में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नति, प्रधान सहायक से प्रशासनिक अधिकारी पर माननीय न्यायालय में प्रतिशपथपत्र दाखिल करने, प्रधान सहायक से प्रशासनिक अधिकारी के पदों पर पदोन्नति हेतु गोपनीय आख्या मांगे जाने, पूर्व में भेजे गए छह सूत्रीय मांगों का निस्तारण करने की मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन सौंपने वालों में मंडलीय सचिव धीरेंद्र कुमार पाठक, जिलाध्याक्ष पुष्कर सिंह भैसोडा, मुख्य प्रशासनिक अधकारी मंजू बलवंत सिंह तड़ागी, अर्जुन सिंह नेगी, चंदन सिंह मेहता, अवनीश पडियार, जगदीश सिंह, सुरेंद्र कुमार, मोहम्मद हारुन,गौरव बिष्ट, कमलेश उप्रेती, कमल बिष्ट, जमन सिंह चिलवाल, सुमित कनवाल, विनीत कुमार, नवीन चंद्र तिवारी आदि शामिल रहे।