कोरोना वायरस महामारी धोषित होने के बाद अब इसका असर धार्मिक यात्राओं पर भी देखने को मिलने लगा है।
कोरोना वायरस के चलते वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने अब विदेशी नागरिकों, अप्रवासी भारतीयों और विदेश से आने वाले सभी भारतीयों पर वैष्णो देवी की यात्रा करने पर रोक लगा दी है।
वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने एक एडवाइजरी जारी कर कहा कि यदि देशभर से आने वाला कोई भी अगर खांसी, बुखार और जुखाम से पीड़ित है तो वे यात्रा पर ना आए।
वहीं कोरोना वायरस के चलते कटड़ा में भंडारों, लंगरों, सार्वजनिक कार्यक्रमों, जिम, मॉल पर 31 मार्च तक प्रतिबंध लगा दिया गया है। और धारा 144 लगा दी है।
जिला आयुक्त ने कहा कि श्रद्धालुओं को कोरोना वायरस से बचाने के लिए यह कदम उठाया गया है।