चतुर्थ श्याम वार्षिक महोत्सव पर श्याम रंग में रंगी रिसड़ा की धरती
रविवार सुबह रिसड़ा के बांगुड पार्क इलाके में स्थित मां भगवती बैंक्वेट हाल में रिसड़ा श्री श्याम प्रेम मंडल के तत्वावधान में, चतुर्थ श्री श्याम वार्षिक महोत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह आठ बजे से गणेश वंदना के साथ कलयुग के अवतार श्री श्याम प्रभु की अखंड ज्योत जलाकर हुई। इसमे कोलकाता हुगली एवम आस पास के क्षेत्रों से आयी 26 श्याम मंडली के सदस्यों ने हिस्सा लिया।
शाम पांच बजे से भजन संध्या का आयोजन हुआ जो देर रात तक चला। हारे के सहारे श्री श्याम प्रभु का नीले रंग बिरंगे फूलों एवम फलों से आलौकिक श्रृंगार हुआ जिसकी शोभा देखने योग्य रही।
इस अवसर पर छप्पन भोग व विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। इसमें हजारों श्याम प्रेमियों ने प्रसाद ग्रहण किया। पूरा का पूरा रिसडा शहर श्याम प्रभु के जयकारों से गूंज उठा। होली उत्सव से पहले आयोजित होने वाला यह चौथा वार्षिक महोत्सव था। जिसमे रिसड़ा और आस पास के क्षेत्रों से हजारों श्याम भक्त शामिल हुए। इस दिन पूरा रिसड़ा उप शहर श्याम भक्ति के जोरदार जयकारों से गूंज उठा।
हुगली से जय चौधरी की रिपोर्ट