देहरादून: कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली -देहरादून हाईवे एनएच-48 सोमवार रात से ही सभी प्रकार के वाहनों के लि बंद कर दिया जाएगा। जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बता दे कि हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे कांवड़ियों की संख्या एकाएक बढ़ गई है। जिसके चलते यूपी के तीन जिलों की ट्रैफिक पुलिस ने सामंजस्य बनाकर सोमवार रात से ही हाईवे बंद करने का फैसला लिया है।
’ दून-हरिद्वार के लिए वाहन मीरापुर से गंगा बैराज, बिजनौर, नजीबाबाद होकर जाएंगे’दून,सहारनपुर,हरिद्वार से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन हापुड़ होते हुए दिल्ली-बुलंदशहर जाएंगे ’ दून, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और बिजनौर से दिल्ली जाने वाले वाहन जिन्हें दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़ व बुलंदशहर जाना है, गढ़ रोड, किठौर होते हुए गंतव्य को जाएंगे ’ मुरादाबाद से: मुरादाबाद व गढ़मुक्तेश्वर से दून,हरिद्वार,मुजफ्फरनगर जाने वाले भारी वाहन मीरापुर,बिजनौर, नजीबाबाद से निकलेंगे ’ मुजफ्फरनगर व देहरादून से मुरादाबाद-गढ़मुक्तेश्वर की ओर जाने वाले वाहन पुलिस चौकी बस स्टैंड मवाना से किला परीक्षितगढ़ रोड, किठौर होकर जा सकेंगे।