हांगकांग में चीन के खिलाफ प्रदर्शन, तिरंगा भी लहराया | Nation One
नई दिल्ली: हांगकांग में चीन के नेशनल डे परेड के मौके पर भी विरोध प्रदर्शन हुए. इसमें सबसे अनोखी बात यह रही कि, इन प्रदर्शनों के दौरान भारतीय झंडा लहराकर नाराजगी का इजहार किया गया.
हांगकांग में नारेबाजी कर रहे लोगों और उन्हें काबू करने उतरी पुलिस के बीच भीड़भाड़ वाले फैशन वॉक स्ट्रीट पर पत्रकारों के लिए यह चौंकाने वाला नजारा था जब एक प्रदर्शनकारी भारतीय झंडा लहराते हुए निकला तो एक पत्रकार ने उस शख्स से पूछा कि वो भारतीय ध्वज क्यों दिखा रहा है.उसका जवाब था- क्योंकि भारत चीन के खिलाफ लड़ रहा है. इसलिए भारत मेरा दोस्त है.
हांगकांग में रहने वाली पत्रकार और फोटोग्राफर लॉरेल चोर ने भारतीय झंडा लहराते हुए अपना विरोध जताने वाले शख्स की तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की. उस व्यक्ति की पहचान उजागर किए बिना लॉरेल ने लिखा को वो आदमी आई स्टैंड विथ इंडिया के नारे लगा रहा था और लोग तालियां बजा रहे थे.
इतना ही नहीं चीन के समलैंगिक राजनेता रे चेन ने भी इस श्ख्स की तस्वीरों को ट्वीट कर कहा कि हांगकांग और भारत के बीच नजदीकी नाता रहा है. दक्षिण एशियाई मूल के कई हॉन्गकॉन्गर यहां पैदा हुए हैं. सो यह शख्स चीन के नेशनल डे पर भारत के तिरंगे का सम्मान कर रहा है.
महत्वपूर्ण है कि 1 अक्टूबर को चीन के राष्ट्रीय दिवस के मौके पर भी हॉन्गकॉन्ग में विरोध प्रदर्शन हुए. हालांकि बीते दिनों कानूनी प्रावधानों को और अधिक सख्त बनाने के बाद चीन सरकार ने हॉन्गकॉन्ग में भारी पुलिस तैनाती की थी. लेकिन इसके बावजूद कई इलाकों में लोगों ने अलग-अलग तरीकों से न केवल अपनी नाराजगी जताई बल्कि अधिक आजादी की मांग भी दोहराई.