ब्राजील: दक्षिण पूर्व ब्राजील में उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक खदान के पास स्थित बांध ढह गया। इस हादसे में 40 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और करीब 300 लोगों की लापता होने की खबर है। वही आशंका जताई जा रही है कि मौत का आंकडा अभी भी बढ़ सकता है। जानकारी के मुताबिक ब्राजील के मिनास गेरेस राज्य में बेलो होरिजोंटो शहर के पास वेल खदान में शुक्रवार को यह आपदा आई।
यह भी पढ़ें: यूपी में दर्दनाक हादसा, कार-मोटरसाइकिल की आपस में भिड़ंत, तीन की मौके पर मौत
बांध ढहने से समूचे इलाके में गाद से भरी बाढ़ आ गई और ब्रुमाडिनो शहर के आस-पास के खेत इसकी जद में आ गए। अधिकारियों ने जानकारी दी है कि जिस वक्त बांध टूटा कई मज़दूर वेले कंपनी की कैंटीन में दोपहर का खाना खा रहे थे। कंपनी के प्रेसिडेंट का कहना है कि मलबे में कैंटीन भी दब गई है।उनका कहना है कि बीते साल सितंबर में बांध की मज़बूती की जांच हुई थी और इसे सही स्थिति में बताया गया था।