वेब स्टोरी

दिल्ली वसंतकुंज आश्रम संचालक पर 17 छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया केस

नई दिल्ली: दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के वसंतकुंज इलाके के एक प्रसिद्ध आश्रम के संचालक स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पर 17 छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। छात्राओं की शिकायत पर वसंतकुंज (नार्थ) थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

आरोपी की हरकतें और जांच

आरोपी महंगी वोल्वो कार पर फर्जी एंबेसी नंबर प्लेट (39 UN 1) लगाकर घूम रहा था। पुलिस जांच में सामने आया कि यह नंबर संयुक्त राष्ट्र (UN) का असली नंबर नहीं है, बल्कि उसने खुद लिखा था। पुलिस ने गाड़ी जब्त कर ली है और आरोपी की तलाश में कई टीमों को दबिश पर भेजा गया है। आखिरी लोकेशन आगरा में मिली है।

छात्राओं की शिकायत

आश्रम में मैनेजमेंट की पढ़ाई होती है, जिसमें दो बैचों में 35 से अधिक छात्राएं नामांकित हैं। शिकायत में छात्राओं ने बताया कि आश्रम की कुछ वार्डन उन्हें आरोपी से मिलवाती थीं। सभी पीड़ित छात्राओं के बयान अदालत में धारा 183 के तहत दर्ज हो चुके हैं। मामला दर्ज होने की भनक लगते ही आरोपी फरार हो गया।

शृंगेरी शारदापीठ का बयान

दक्षिण भारत के प्रमुख मठ दक्षिणाम्नाय श्रीशारदापीठ, शृंगेरी ने एक सार्वजनिक बयान जारी किया है। पीठ ने स्पष्ट किया कि स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती (पूर्व नाम – स्वामी डॉ. पार्थसारथी) के आचरण अनुचित और अवैध रहे हैं। इसी कारण उनसे पीठ के सभी संबंध समाप्त कर दिए गए हैं। पीठ ने संबंधित अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज कराने की पुष्टि भी की है। श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट-रिसर्च (वसंतकुंज, नई दिल्ली) एआईसीटीई (AICTE) से मान्यता प्राप्त है। इसका संचालन शृंगेरी पीठ द्वारा गठित गवर्निंग काउंसिल करती है। गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ. कृष्णा वेंकटेश हैं। काउंसिल ने भरोसा दिलाया है कि छात्रों के हित सुरक्षित रहेंगे और पढ़ाई में कोई बाधा नहीं आएगी।

पुलिस का आधिकारिक बयान

दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया: छात्राओं की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। जांच तेजी से आगे बढ़ रही है।

Watch Video

Watch the full video for more details on this story.

You Might Also Like

Facebook Feed