Delhi Hospitals: कोरोना जैसी हर महामारी से निपटने को तैयार दिल्ली, 7 बड़े अस्पताल हो रहे हैं तैयार, जानिए क्या होगी खासियत | Nation One

Delhi Hospitals

Delhi Hospitals: दिल्ली में कोरोना महामारी के बाद सरकार काफी ऐक्शन मोड में दिख रही है। साथ ही वह स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर प्रयत्न करती दिख रही है।

बता दें कि दिल्ली में 6836 आईसीयू बेड्स की क्षमता वाले 7 सेमी-परमानेंट हॉस्पिटल तैयार करवाए जा रहे हैं। दरअसल यह कदम कोरोना जैसी बड़ी महामारियों और क्रिटिकल केसों से लड़ने के लिए उठाया गया है।

Delhi Hospitals: कहां – कहां होंगे ये अस्पताल

इस प्रोजेक्ट के अनुसार, शालीमार बाग में 1430 बेड्स की क्षमता वाला 4 मंजिला अस्पताल, किराड़ी में 458 बेड्स की क्षमता वाले 5 मंजिला अस्पताल, सुल्तानपुरी में 527 बेड्स की क्षमता वाले 4 मंजिला अस्पताल, जीटीबी काम्प्लेक्स में 1912 बेड्स की क्षमता वाले 5 मंजिला अस्पताल, गीता कॉलोनी में चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में 596 बेड्स की क्षमता वाले 5 मंजिला अस्पताल, सरिता विहार में 336 बेड्स की क्षमता वाले 5 मंजिला अस्पताल व रघुवीर नगर में 1577 बेड्स की क्षमता वाले 4 मंजिला अस्पताल का निर्माण कार्य चल रहा है।

वहीं अधिकारियों ने बताया कि जगहों पर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है और जल्द ही आईसीयू अस्पताल बनकर तैयार हो जाएंगे।

मनीष सिसोदिया ने की निर्माण कार्य की जांच

बता दें कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को एक्सपेंडिचर फाइनेंस कमिटी द्वारा स्वीकृत पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आने वाले इन अस्पतालों के निर्माण की समीक्षा की ।

Also Read: Monkeypox: दिल्ली में मिला मंकीपॉक्स का एक और संदिग्ध मामला, एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती, ये राज्य अलर्ट पर | Nation One

उपमुख्यमंत्रीने सिरसपुर, ज्वालापुरी, मादीपुर, हस्तसाल के साथ द्वारका सेक्टर-9 स्थित इंदिरा गांधी अस्पताल व 6836 आईसीयू बेड्स की क्षमता के साथ बनाए जा रहे अस्पतालों के निर्माण कार्यों की जांच की।

कब तक बन जाएगा ज्वालापुरी का अस्पताल

दरअसल ज्वालापुरी में 1164 बेड्स की क्षमता के साथ 11 मंजिला एक अत्याधुनिक अस्पताल का निर्माण करवाया जा रहा है। इसके साथ बिल्डिंग में 2 मजिला बेसमेंट भी है।

अस्पताल का निर्माण कार्य आधा पूरा हो चुका है। वहीं कयास लगाए जा रह हैं कि 2024 के शुरूआती महीनों में ये अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा।

Delhi Hospitals: 2023 तक ये अस्पताल हो जाएंगे पूरे तैयार

जानकारी के मुताबिक, ज्वालापुरी व मादीपुर में बन रहे अस्पतालों का 50 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और काम तेजी से चल रहा है। आशंका है कि अस्पतालों का निर्माण कार्य 2023 तक पूरा हो जाएगा।

2022 में ही बनजाएगा द्वारिका सेक्टर का 1241 बेड्स वाला अस्पताल

जैसे की हम जानते हैं कि द्वारका सेक्टर 9 में इंदिरा गांधी अस्पताल का निर्माण करवाया जा रहा है। जिसमें 9 मंजिला वार्ड ब्लाक, 6 मंजिला ओपीडी व 6 मंजिला इमरजेंसी ब्लाक होगा। गौरतलब है कि इस अस्पताल का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है बाकि इस साल के अंत तक पूरा हो जाएगा।

Also Read: Honeytrap: अपने स्वार्थ के लिए खोल दी देश की खुफिंया बाते, दो पाकिस्तानी हसीनाओं के प्रेम जाल में फंसा सैन्यकर्मी हुआ गिरफ्तार | Nation One

इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए सभी निर्माण कार्यों को समय रहते पूरा करने के लिए कहा है। साथ ही क्वालिटी के सभी मानकों का पालन सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है।