देहरादून: दहेज प्रथा समाज में फैली एक ऐसी कुप्रथा है,जिसकी आग में न जाने रोजाना कितनी महिलाएं झुलस रही है और कितनी ही महिलाओं की जिंदगी इसमें जलकर तबाह हो गई है। दहेज के दंश में समाज इस तरह जकड़ चुका है कि मानवीय मूल्यों का पतन करने से भी नहीं चुक रहा है। कोई इसे परंपरा समझकर तो कोई इसे अपनी प्रतिष्ठा मानकर निभा, तो कोई इस कुप्रथा को कर्ज लेकर मजबूरी में निभा रहा है।
दहेज में पांच लाख रूपये और कार न देने पर…
वहीं देहरादून में दहेज को लेकर एक शर्मनाक मामला सामने आया है जहां दहेज में पांच लाख रूपये और कार न देने पर दूल्हा फेरों से पहले ही गया हो गया। जानकारी के मुताबिक गढ़ी कैंट निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी बेटी की शादी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रहने वाले एक युवक से तय हुई थी। शनिवार शाम मुरादाबाद से बारात पहुंच गई। शादी समारोह सहारनपुर चौक स्थित एक धर्मशाला में था। इसके बाद जैसे ही जयमाला का समय आया तो वर पक्ष मौके से गायब था।
शादी कार्यक्रम बीच में छोड़कर दूल्हा भी मां के पास…
पिता का आरोप है कि दूल्हे की मां ने दुल्हन की मां से दहेज में पांच लाख रुपये और कार देने की बात कही। यह सुनकर दुल्हन की मां ने दहेज देने के लिए इंकार कर दिया। इसके बाद वर पक्ष ने वर की मां का स्वास्थ्य खराब होने की बात कही। और उन्हें तुरंत दूसरी धर्मशाला में ले गए। शादी कार्यक्रम बीच में छोड़कर दूल्हा भी मां के पास चला गया। इसके बाद कुछ ही देर में एक-एक करके सारे बाराती मौके से गायब हो गए।
दूल्हा और सभी बाराती वहां से फरार…
काफी देर तक जब दूल्हा और बाराती नहीं आए तो लड़की पक्ष ने उन्हें फोन लगाया। लेकिन वर पक्ष से कोई संपर्क नहीं हो पाया। इसके बाद लड़की पक्ष धर्मशाला पहुंचे तो दूल्हा और सभी बाराती वहां से गायब थे। वहीं मामले के बाद लड़की पक्ष ने कैंट थाने में मामले की तहरीर देकर वर पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसओ कैंट नदीम अतहर का कहना है कि वर पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें:हमें बेटियों को फ्रीडम देकर उनकर विश्वास करना होगा: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत